आगराः ताज नगरी में बेखौफ चोरों ने अनोखी स्टाइल में चोरी करके सबको चौंका दिया है. रेलवे स्टेशन के बाहर पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर खड़ी अधिवक्ता की स्कॉर्पियो गाड़ी से चोर चारों पहिये चुराकर ले गए. सुबह अधिवक्ता ने जब गाड़ी देखी तो उसके होश उड़ गए और पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस तत्परता से जांच में जुटी है. इस दौरान वहां से गुजरने वाला हर शख्स चोरों की हिम्मत को देख अचरज कर रहा है.
मामला थाना हरीपर्वत के दिल्ली गेट पुलिस चौकी से चंद कदम दूर राजा की मंडी रेलवे स्टेशन के नजदीक का है. बीती रात लोहामंडी क्षेत्र निवासी अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव अपनी स्कार्पियो कार से एटीएम से पैसे निकालने के लिए दिल्ली गेट आये थे. यहां अचानक कार का पिछला पहिया पंचर होने पर उन्होंने स्टेशन रोड पर गाड़ी साइड खड़ी की और स्टेपनी न होने के चलते लॉक करके घर आ गए.
इसके बाद सुबह जब वो गाड़ी की स्टेपनी लेकर वहां आए तो गाड़ी की हालत देख उनके होश उड़ गए. उनकी गाड़ी के चारों पहिये गायब थे और गाड़ी ईंटों के सहारे खड़ी थी. वहीं जब उन्होंने आस-पास देखा तो एक बोरी में कुछ ईंटें रखी दिखाई दीं. इसके बाद तत्काल उन्होंने इसकी सूचना हरीपर्वत पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. मामले की जानकारी पर एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने फोन पर बताया कि सूचना पर जांच शुरू कर दी गई है. सीसीटीवी चेक किये जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
पूरे मामले में चोरों की हिम्मत इस तरह समझी जा सकती है कि घटनास्थल से राजा की मंडी स्टेशन का गेट बीस कदम की दूरी पर है और राजा की मंडी पुलिस चौकी मात्र 100 मीटर की दूरी पर है. गाड़ी के पहिये खोलने में किसी भी कारीगर को डेढ़ घण्टे से कम लगना मुश्किल है. इसका मतलब साफ है कि चोरों ने इत्मिनान से इस घटना को अंजाम दिया है.