आगराः जिले के लोहामंडी थाना क्षेत्र में जयपुर हाउस कॉलोनी स्थित एक घर में रविवार रात चोरों ने घर में रखे ज्वेलरी चुरा ली. मकान मालिक परिवार सहित हरिद्वार घूमने गए थे. घर में उनकी नौकरानी और उसका पति था. चोरी की सूचना पर एसपी सिटी विकास कुमार मौके पर पहुंच गए. वहीं, प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री और विधायक योगेंद्र उपाध्याय भी व्यापारी के घर पहुंचे हैं. उन्होंने चोरी की घटना का जल्द खुलासा करने के आदेश दिया है.
बता दें, कि लोहामंडी थाना क्षेत्र में स्थित जयपुर हाउस कॉलोनी में रहने वाले सुरेंद्र कुमार अरोड़ा एक खिलौना व्यापारी हैं. सुरेंद्र अरोड़ा परिवार सहित बीते शनिवार को हरिद्वार घूमने गए थे. घर की रखवाली नौकरानी और उसके पति के जिम्मे थी. लेकिन रविवार रात शातिर चोर दरवाजे का ताले तोड़कर घर में हाथ साफ कर गए.
तड़के सुबह नौकरानी जब घर की दूसरी मंजिल से उतरकर नीचे आई, तो उसके होश उड़ गए. दरवाजों के ताले टूटे पड़े थे, सामान फैला पड़ा था. इसके बाद नौकरानी ने पड़ोसियों की सहायता से पुलिस को चोरी की सूचना दी. मौके पर एसपी सिटी विकास कुमार पहुंच गए. उन्होंने सुरेंद्र कुमार अरोड़ा से फोन पर बात की.
सूचना मिलते ही सुरेंद्र अरोड़ा ने हरिद्वार से आगरा वापस लौटने की तैयारी कर दी है. पुलिस सुरेंद्र अरोड़ा के लौटने का इंतजार कर रही है, जिससे चोरों ने किस-किस सामान पर हाथ साफ किया है, इसका सही आंकलन हो सकेगा. पुलिस कॉलोनी के सीसीटीवी खंगाल रही है, जिससे चोरों का कोई सुराग हाथ लग सके.
पुलिस की गश्ती पर उठे सवाल
शहर की पॉश कॉलोनी जयपुर हाउस में देर रात चोर घर में हाथ साफ कर गए. इसका पुलिस को भी पता नहीं चला. जबकि पुलिस पूरी रात क्षेत्र में गश्ती देती है. ऐसे में चोरों ने घर के ताले चटका कर पुलिस को एक खुली चुनौती दे दी है. इसके बाद पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश ने जुटी हुई है.
नौकरानी और उसके पति पर गहराया पुलिस का शक
इस मामले में एसएसपी सुधीर कुमार का कहना है कि नौकरानी और उसके पति से पूछताछ की जा रही है. दोनों के बयानों में विरोधाभास दिख रहा है. जिसको लेकर पुलिस की शक की सुई नौकरानी और उसके पति पर आकर टिक गई है. पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.
सूचना पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय
चोरी की इस बड़ी घटना के बाद आगरा से प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और विधायक योगेंद्र उपाध्याय भी खिलौना व्यापारी सुरेंद्र कुमार अरोड़ा के घर पहुंच गए. मंत्री को घर पर व्यापारी की बहन मिली. व्यापारी की बहन से मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने घटना की जानकारी ली. वहीं, पुलिस अधिकारियों को इस मामले का जल्द खुलासा करने के आदेश दिए हैं. इसके बाद पुलिस क्षेत्र में सक्रिय संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप