आगरा: जिले के थाना कागारौल में चोरों ने शनिवार रात में स्पेयर्स पार्ट्स की दुकान को निशाना बनाया. चोर दुकान से लाखों का माल ले उड़े. दुकान में चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच की.
मामला कागारौल के बाजार का है. पेट्रोल पंप के सामने आगरा रोड पर नम्मो पुत्र ईस्सू और जाकिर पुत्र फकीरा की बड़ी गाड़ियों के पार्ट्स की दुकान है. रात में चोर दुकान के पीछे दीवार में नकब लगाकर घुस गए और लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोर दुकान से अल्टीनेटर, दो ग्रांडर, शापट, पीतल के बुच, बेल्डिंग लीड आदि सामान चोरी कर ले गए.
दुकानदार जाकिर रोजाना की तरह रविवार सुबह 8 बजे अपनी दुकान खोलने आया. दुकान का शटर खोलते ही उसने अंदर का नजारा देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई. चोरी की सूचना पर आस-पास के दुकानदार एकत्रित हो गए. पीड़ित दुकानदार ने चोरी की सूचना पुलिस को दी. चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पीड़ित दुकानदार से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई.
करीब एक महीने पहले भी 19 नवम्बर को पीड़ित दुकानदार के सामने वाली दुकान में चोरों ने छत काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिेया था. पुलिस अभी चोरों का कोई सुराग नहीं लगा सकी है.