ETV Bharat / state

चोरों ने आभूषण-नगदी से भरा संदूक किया चोरी - thieft in agra

आगरा के कौंध गांव में बीती रात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर आभूषण और नगदी रखे संदूक पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने गृह स्वामिनी की शिकायत पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

थाना पिढौरा के एक गांव में चोरी
थाना पिढौरा के एक गांव में चोरी
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 2:15 PM IST

आगरा: थाना पिढौरा क्षेत्र स्थित कौंध गांव में सोमवार-मंगलवार की रात अज्ञात चोर ने एक घर का ताला तोड़कर आभूषण और नगदी रखे संदूक को उड़ा ले गया. घटना के वक्त गृह स्वामिनी घर के बाहर सो रही थी, जिसे चोरी की भनक तक नहीं लगी. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

घर के बाहर सो रही थी गृह स्वामिनी

थाना पिढौरा क्षेत्र के गांव कौंध निवासी विक्रम सिंह के घर बीती देर रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया. शातिर चोरों ने घर के कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखें आभूषण और नगदी के संदूक को चोरी कर लिया. घर के बाहर सो रही विक्रम की पत्नी मार्गश्री को चोरी की भनक तक नहीं लगी. सुबह जब वो घर के अंदर पहुंची तब चोरी होने की जानकारी हुई. परिजनों के मुताबिक संदूक में सोने चांदी के आभूषण सहित 50 हजार रुपये रखे हुए थे.

इसे भी पढ़ें-इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से लाखों का सामान चुराने वाले 3 चोर गिरफ्तार

थानाध्यक्ष पिढौरा प्रभु दयाल सिंह ने मामले की जानकारी लेकर छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि, गांव से कुछ ही दूर प्रवाहित उटंगन नदी के पास से खाली संदूक बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक मामला संदिग्ध बताया गया है. जांच के बाद स्थिति साफ होगी. पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

आगरा: थाना पिढौरा क्षेत्र स्थित कौंध गांव में सोमवार-मंगलवार की रात अज्ञात चोर ने एक घर का ताला तोड़कर आभूषण और नगदी रखे संदूक को उड़ा ले गया. घटना के वक्त गृह स्वामिनी घर के बाहर सो रही थी, जिसे चोरी की भनक तक नहीं लगी. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

घर के बाहर सो रही थी गृह स्वामिनी

थाना पिढौरा क्षेत्र के गांव कौंध निवासी विक्रम सिंह के घर बीती देर रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया. शातिर चोरों ने घर के कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखें आभूषण और नगदी के संदूक को चोरी कर लिया. घर के बाहर सो रही विक्रम की पत्नी मार्गश्री को चोरी की भनक तक नहीं लगी. सुबह जब वो घर के अंदर पहुंची तब चोरी होने की जानकारी हुई. परिजनों के मुताबिक संदूक में सोने चांदी के आभूषण सहित 50 हजार रुपये रखे हुए थे.

इसे भी पढ़ें-इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से लाखों का सामान चुराने वाले 3 चोर गिरफ्तार

थानाध्यक्ष पिढौरा प्रभु दयाल सिंह ने मामले की जानकारी लेकर छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि, गांव से कुछ ही दूर प्रवाहित उटंगन नदी के पास से खाली संदूक बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक मामला संदिग्ध बताया गया है. जांच के बाद स्थिति साफ होगी. पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.