ETV Bharat / state

ताज महोत्सव में देश की प्रगति व शक्ति को बयां करेंगी दीवारें... - आजादी के अमृत महोत्सव

ताजनगरी में कल यानी 20 मार्च से ताज महोत्सव का आयोजन शुरू होने जा रहा है, जिसमें दस दिनों तक मिनी भारत के दर्शन होंगे. इस बार ताज महोत्सव की थीम 'आजादी के अमृत महोत्सव के संग ताज महोत्सव के रंग' है. थीम के मुताबिक ही शिल्पग्राम की दीवारें व खंभे सजाए और संवारे जा रहे हैं.

international fair  taj mahotsav  tajmahal news  agra latest news  etv bharat up news  ताज महोत्सव  देश की प्रगति व शक्ति  शक्ति को बयां करेंगी दीवारें  the Taj Mahotsav  story of progress and power  ताज महोत्सव का आयोजन  आजादी के अमृत महोत्सव  पृथ्वी मिसाइल की पेंटिंग
international fair taj mahotsav tajmahal news agra latest news etv bharat up news ताज महोत्सव देश की प्रगति व शक्ति शक्ति को बयां करेंगी दीवारें the Taj Mahotsav story of progress and power ताज महोत्सव का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव पृथ्वी मिसाइल की पेंटिंग
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 9:53 AM IST

आगरा: ताजनगरी में कल यानी 20 मार्च से ताज महोत्सव का आयोजन शुरू होने जा रहा है, जिसमें दस दिनों तक मिनी भारत के दर्शन होंगे. इस बार ताज महोत्सव की थीम 'आजादी के अमृत महोत्सव के संग ताज महोत्सव के रंग' है. थीम के मुताबिक ही शिल्पग्राम की दीवारें व खंभे सजाए और संवारे जा रहे हैं. दीवारों पर बनी पेंटिंग जहां आजादी के दीवाने शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाषचंद्र बोस, महात्मा गांधी समेत अन्य महापुरुषों की कहानी बयां कर रहे हैं तो वहीं खंभों पर देवी-देवताओं की पेंटिंग के साथ ही जल, थल और नभ में देश की रक्षा को तैनात वीर सपूतों के साथ टैंक, राफेल और पृथ्वी मिसाइल की पेंटिंग भी विजिटर्स को आकर्षित करेगी. यानी शिल्पग्राम में विजिटर्स देश की संस्कृति के साथ ही प्रगति और शक्ति से भी रू-ब-रू होंगे.

बता दें कि 1992 में ताज महोत्सव की शुरुआत हुई थी. तभी से हर साल ताज महोत्सव का आयोजन 18 से 27 फरवरी तक होता है. मगर कोरोना संक्रमण के चलते 2021 में ताज महोत्सव नहीं हुआ था. इसके साथ ही जिस वर्ष यूपी में विधानसभा चुनाव होते हैं. उस वर्ष भी आदर्श आचार संहिता की वजह से 18 से 27 फरवरी तक आयोजन नहीं होता है. इस साल यूपी विधानसभा चुनाव और आदर्श आचार संहिता के चलते ताज महोत्सव की तिथियों में बदलाव किया गया. इसलिए अब ताज महोत्सव का आयोजन 20 मार्च से 29 मार्च तक होगा. महोत्सव का उद्घाटन 20 मार्च को यूपी के मुख्य सचिव करेंगे.

प्रगति व शक्ति को बयां करेंगी दीवारें

इसे भी पढ़ें - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को लेंगे शपथ, शाम चार बजे इकाना स्टेडियम में होगा आयोजन

थीम पर बनी पेंटिंग

हर साल थीम के मुताबिक ही शिल्पग्राम सजाया और संवारा जाता है. जिससे यहां आने वाले विजिटर्स अलग ही यादें लेकर जाते हैं. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के उप निदेशक अरुण कुमार रावत ने बताया कि ताज महोत्सव की थीम 'आजादी के अमृत महोत्सव के संग, ताज महोत्सव के रंग' है. थीम के मुताबिक ही शिल्पग्राम में दीवारों और खंभों पर पेटिंग बनाई जा रही हैं. जिनमें हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के साथ ही राष्ट्रीय फूल, राष्ट्रीय पक्षी, राष्ट्रध्वज, देश के अमर शहीद की पेंटिंग शामिल हैं. जो हर आने वाले विजिटर्स का ध्यान अपनी ओर खींचेंगी.

पेंटिंग ने बढ़ाई शिल्पग्राम की शोभा

पेंटर रूप सिंह ने बताया कि शिल्पग्राम में 'आजादी के अमृत महोत्सव' की थीम पर दीवारों और खंभों पर विभिन्न पेंटिंग बनाई जा रही हैं. 150 पेंटिंग बनाई जा रही हैं. जिनमें देश की आजादी के साथ ही वर्ली आर्ट और अन्य आर्ट में देवी देवताओं, महापुरुषों में महात्मा गांधी, शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मीबाई, बाल गंगाधर तिलक, सुभाषचंद्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल समेत अन्य महापुरुषों की पेंटिंग बनाई जा रही हैं.पेंटर फिरोज ने बताया कि, शिल्पग्राम की दीवारों और खंभों पर बनाई गई पेंटिंग देश की प्रगति और शक्ति को दर्शा रहीं हैं. राफेल, अग्नि मिसाइल, पृथ्वी मिसाइल, अन्य लडाकू विमान, भारतीय वायु सेना, थल सेना और जल सेना के वीर जवानों के तमाम ऑपरेशन की पेंटिंग के साथ ही देश की संस्कृति और परिधानों की पेंटिंग है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: ताजनगरी में कल यानी 20 मार्च से ताज महोत्सव का आयोजन शुरू होने जा रहा है, जिसमें दस दिनों तक मिनी भारत के दर्शन होंगे. इस बार ताज महोत्सव की थीम 'आजादी के अमृत महोत्सव के संग ताज महोत्सव के रंग' है. थीम के मुताबिक ही शिल्पग्राम की दीवारें व खंभे सजाए और संवारे जा रहे हैं. दीवारों पर बनी पेंटिंग जहां आजादी के दीवाने शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाषचंद्र बोस, महात्मा गांधी समेत अन्य महापुरुषों की कहानी बयां कर रहे हैं तो वहीं खंभों पर देवी-देवताओं की पेंटिंग के साथ ही जल, थल और नभ में देश की रक्षा को तैनात वीर सपूतों के साथ टैंक, राफेल और पृथ्वी मिसाइल की पेंटिंग भी विजिटर्स को आकर्षित करेगी. यानी शिल्पग्राम में विजिटर्स देश की संस्कृति के साथ ही प्रगति और शक्ति से भी रू-ब-रू होंगे.

बता दें कि 1992 में ताज महोत्सव की शुरुआत हुई थी. तभी से हर साल ताज महोत्सव का आयोजन 18 से 27 फरवरी तक होता है. मगर कोरोना संक्रमण के चलते 2021 में ताज महोत्सव नहीं हुआ था. इसके साथ ही जिस वर्ष यूपी में विधानसभा चुनाव होते हैं. उस वर्ष भी आदर्श आचार संहिता की वजह से 18 से 27 फरवरी तक आयोजन नहीं होता है. इस साल यूपी विधानसभा चुनाव और आदर्श आचार संहिता के चलते ताज महोत्सव की तिथियों में बदलाव किया गया. इसलिए अब ताज महोत्सव का आयोजन 20 मार्च से 29 मार्च तक होगा. महोत्सव का उद्घाटन 20 मार्च को यूपी के मुख्य सचिव करेंगे.

प्रगति व शक्ति को बयां करेंगी दीवारें

इसे भी पढ़ें - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को लेंगे शपथ, शाम चार बजे इकाना स्टेडियम में होगा आयोजन

थीम पर बनी पेंटिंग

हर साल थीम के मुताबिक ही शिल्पग्राम सजाया और संवारा जाता है. जिससे यहां आने वाले विजिटर्स अलग ही यादें लेकर जाते हैं. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के उप निदेशक अरुण कुमार रावत ने बताया कि ताज महोत्सव की थीम 'आजादी के अमृत महोत्सव के संग, ताज महोत्सव के रंग' है. थीम के मुताबिक ही शिल्पग्राम में दीवारों और खंभों पर पेटिंग बनाई जा रही हैं. जिनमें हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के साथ ही राष्ट्रीय फूल, राष्ट्रीय पक्षी, राष्ट्रध्वज, देश के अमर शहीद की पेंटिंग शामिल हैं. जो हर आने वाले विजिटर्स का ध्यान अपनी ओर खींचेंगी.

पेंटिंग ने बढ़ाई शिल्पग्राम की शोभा

पेंटर रूप सिंह ने बताया कि शिल्पग्राम में 'आजादी के अमृत महोत्सव' की थीम पर दीवारों और खंभों पर विभिन्न पेंटिंग बनाई जा रही हैं. 150 पेंटिंग बनाई जा रही हैं. जिनमें देश की आजादी के साथ ही वर्ली आर्ट और अन्य आर्ट में देवी देवताओं, महापुरुषों में महात्मा गांधी, शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मीबाई, बाल गंगाधर तिलक, सुभाषचंद्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल समेत अन्य महापुरुषों की पेंटिंग बनाई जा रही हैं.पेंटर फिरोज ने बताया कि, शिल्पग्राम की दीवारों और खंभों पर बनाई गई पेंटिंग देश की प्रगति और शक्ति को दर्शा रहीं हैं. राफेल, अग्नि मिसाइल, पृथ्वी मिसाइल, अन्य लडाकू विमान, भारतीय वायु सेना, थल सेना और जल सेना के वीर जवानों के तमाम ऑपरेशन की पेंटिंग के साथ ही देश की संस्कृति और परिधानों की पेंटिंग है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.