ETV Bharat / state

आगरा: ताजमहल परिसर में थाईलैंड की महिला पर्यटक से फोटोग्राफरों ने की अभद्रता - यूपी की खबरें

देश की शान ताजमहल के परिसर में एक थाईलैंड की महिला पर्यटक के साथ अभद्रता की घटना सामने आई है. इसमें तीन फोटोग्राफरों ने महिला के साथ अभद्रता की और उनका पीछा भी किया. फिलहाल पीड़िता ने संबंधित अधिकारियों से इसकी शिकायत कर दी है.

फिलहाल पीड़िता ने संबंधित अधिकारियों से इसकी शिकायत कर दी है.
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 8:35 PM IST

आगरा: ताजमहल पर मंगलवार को एक विदेशी महिला पर्यटक के साथ शर्मनाक हरकत की. थाईलैंड की महिला पर्यटक के साथ फोटोग्राफर्स ने बदसलूकी की. इससे परेशान होकर महिला पर्यटक ने संरक्षण सहायक से तीन फोटोग्राफर्स के खिलाफ शिकायत कर दी.

etv bharat
फिलहाल पीड़िता ने संबंधित अधिकारियों से इसकी शिकायत कर दी है.

कमीशनखोरी के चक्कर में भी होते हैं मामले

  • ताजमहल पर पर्यटकों के साथ लगातार बदसलूकी का खबरें आती रहती हैं.
  • उसे देश-दुनिया में ताज नगरी की छवि धूमिल हो रही है, लेकिन पुलिस कोई कड़ा कदम नहीं उठा रही है.
  • मंगलवार को भारतीय परिधान और श्रृंगार में सजी-धजी थाईलैंड की महिला पर्यटक यहीं के लोगों ने बदसलूकी कर दी.
  • पीड़ित पर्यटक और गाइड ने संरक्षण सहायक अंकित नामदेव से फोटोग्राफर्स के खिलाफ शिकायत कर दी.
  • शिकायत में तीन फोटोग्राफर राजू पंडित, केशव कुशवाहा और मनीष कुमार के नाम दिए गए हैं.
  • वहीं कइयों का कहना है कि यह कमीशन का खेल था.
  • कमीशन के खेल के चलते आए दिन ताजमहल की छवि को गाइड, फोटोग्राफर और अन्य लोग धब्बा लगा रहे हैं.

मुझ पर साथ फोटोग्राफर्स ने फ़ोटो खींचने के नाम पर दवाब बनाया. पर्यटक के इंकार के बावजूद रॉयल गेट और सेंट्रल टैंक तक फोटोग्राफर्स पीछे पड़े रहे. इतना ही नहीं गाइड कुर्बान अहमद से भी अभद्रता कर दी.
-सी मय्यानन, थाईलैंड ( पीड़ित महिला पर्यटक)

ये भी पढें- आगरा: टर्न स्टाइल गेट एंट्री का सर्वर डाउन, ताजमहल देखने पहुंचे पर्यटक हुए परेशान

आगरा: ताजमहल पर मंगलवार को एक विदेशी महिला पर्यटक के साथ शर्मनाक हरकत की. थाईलैंड की महिला पर्यटक के साथ फोटोग्राफर्स ने बदसलूकी की. इससे परेशान होकर महिला पर्यटक ने संरक्षण सहायक से तीन फोटोग्राफर्स के खिलाफ शिकायत कर दी.

etv bharat
फिलहाल पीड़िता ने संबंधित अधिकारियों से इसकी शिकायत कर दी है.

कमीशनखोरी के चक्कर में भी होते हैं मामले

  • ताजमहल पर पर्यटकों के साथ लगातार बदसलूकी का खबरें आती रहती हैं.
  • उसे देश-दुनिया में ताज नगरी की छवि धूमिल हो रही है, लेकिन पुलिस कोई कड़ा कदम नहीं उठा रही है.
  • मंगलवार को भारतीय परिधान और श्रृंगार में सजी-धजी थाईलैंड की महिला पर्यटक यहीं के लोगों ने बदसलूकी कर दी.
  • पीड़ित पर्यटक और गाइड ने संरक्षण सहायक अंकित नामदेव से फोटोग्राफर्स के खिलाफ शिकायत कर दी.
  • शिकायत में तीन फोटोग्राफर राजू पंडित, केशव कुशवाहा और मनीष कुमार के नाम दिए गए हैं.
  • वहीं कइयों का कहना है कि यह कमीशन का खेल था.
  • कमीशन के खेल के चलते आए दिन ताजमहल की छवि को गाइड, फोटोग्राफर और अन्य लोग धब्बा लगा रहे हैं.

मुझ पर साथ फोटोग्राफर्स ने फ़ोटो खींचने के नाम पर दवाब बनाया. पर्यटक के इंकार के बावजूद रॉयल गेट और सेंट्रल टैंक तक फोटोग्राफर्स पीछे पड़े रहे. इतना ही नहीं गाइड कुर्बान अहमद से भी अभद्रता कर दी.
-सी मय्यानन, थाईलैंड ( पीड़ित महिला पर्यटक)

ये भी पढें- आगरा: टर्न स्टाइल गेट एंट्री का सर्वर डाउन, ताजमहल देखने पहुंचे पर्यटक हुए परेशान

Intro:आगरा।
ताजमहल पर मंगलवार को एक विदेशी महिला पर्यटक के साथ शर्मनाक हरकत हो गई। थाईलैंड की महिला पर्यटक के साथ फोटोग्राफर्स ने बदसलूकी कर दी। इससे परेशान होकर महिला पर्यटक ने संरक्षण सहायक से तीन फोटोग्राफर्स के खिलाफ शिकायत कर दी। वहीं, सूत्रों की माने तो यह कमीशन का खेल था। कमीशन के खेल के चलते आए दिन ताजमहल की छवि को गाइड, फोटोग्राफर और लपके धब्बा लगा रहे हैं।

Body:ताजमहल पर पर्यटकों के साथ लगातार बदसलूकी का सिलसिला जारी है। उसे देश-दुनिया में ताज नगरी की छवि धूमिल हो रही है, लेकिन पुलिस इस ओर कोई कड़ा कदम नहीं उठा रही है। भारतीय संस्‍कृति से प्रभावित होकर यहां आने वाले पर्यटकों के खिलाफ यहीं के लोगों ने बदसलूकी कर दी। मंगलवार को भारतीय परिधान और श्रंगार में जब थाईलैंड की भारतीय संस्‍कृति से प्रभावित होकर आने वाले पर्यटकों के खिलाफ बदसलूकी कर दी।
मंगलवार को भारतीय परिधान और श्रंगार में जब थाईलैंड की सी मय्यानन ताज महल के दीदार के लिए पहुंची। सी मय्यानन ने बताया कि, उनपर साथ फोटोग्राफर्स ने फ़ोटो खींचने के नाम पर दवाब बनाया। पर्यटक के इंकार के बावजूद रॉयल गेट और सेंट्रल टैंक तक फोटोग्राफर्स पीछे पड़े रहे। इतना ही नहीं गाइड कुर्बान अहमद से भी अभद्रता कर दी। 

Conclusion:पीड़ित पर्यटक और गाइड ने संरक्षण सहायक अंकित नामदेव से फोटोग्राफर्स के खिलाफ शिकायत कर दी। शिकायत में तीन फोटोग्राफर राजू पंडित, केशव कुशवाह और मनीष कुमार के नाम दिए गए हैं।
.......
बाईट:- सी मय्यानन, थाईलैंड ( पीड़ित महिला पर्यटक)

.......
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357


For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.