आगरा: जिले के बसई अरेला थाना क्षेत्र स्थित गांव अरनोटा में खूंखार बंदरों ने ग्रामीणों का जीना मोहाल कर रखा है. अब तक गांव के कई लोग बंदरों के हमले में घायल हो चुके हैं. परेशान ग्रामीणों ने प्रशासन से बंदरों को पकड़वाने की गुहार लगाई है.
8 लोगों को बंदरों ने बनाया निशाना
अरनोटा गांव में बीते कुछ दिनों से बंदरों ने कहर बरपा रखा है. बंदर लगातार ग्रामीणों पर हमला कर रहे हैं, जिससे कई लोग घायल हो चुके हैं. बीते एक सप्ताह में बंदरों ने गांव के बच्चों समेत 8 लोगों पर हमला कर चुके हैं, जिसमें ललित, पवन, मयंक, मानसी, चिराग, पीयूष, मुन्नी और दिव्या घायल हो गए हैं. सभी का अस्पताल में इलाज कराया गया है.
इसे भी पढ़ें-मथुरा में बंदरों और कुत्तों के काटने से घायल लोग लगवा रहे वैक्सीन
ग्रामीणों के मुताबिक कुछ भी खाने-पीने का सामान आप खुले में नहीं ले जा सकते. बंदर देखते ही हमला कर देते हैं. आक्रमक बंदरों से ग्रामीण भयभीत हैं. उन्होंने प्रशासन से इन्हें पकड़वाने की मांग की है.