ETV Bharat / state

चंबल के बीहड़ में तेंदुओं का आतंक, 7 दिन में 36 पशुओं को बनाया शिकार - तेंदुए का आतंक

आगरा में चंबल के बीहड़ में तेंदुओं के आतंक से लोगों में दहशत है. गुरुवार को एक तेंदुए ने कई पशुओं को अपना शिकार बना लिया. ग्रामीणों की शिकायत पर तेंदुए की तलाश में पुलिस और वन विभाग की टीम ने गांव में पिजड़ा लगाया है.

leopard in Agra
leopard in Agra
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 1:30 PM IST

आगराः जिले के मनसुखपुरा थाना क्षेत्र में चंबल के बीहड़ में तेंदुओं का आतंक है. बीते 7 दिन में तेंदुओं ने 36 से 40 पशुओं का शिकार कर लिया. तेंदुओं के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं. खेत और खलियान में भी उन्होंने आना-जाना बंद कर दिया है. शाम ढलते ही ग्रामीण अपने पशुओं को बाड़े में बंद करके घरों में कैद हो जाते हैं. तेंदुओं के डर से ग्रामीण बच्चों को स्कूल भी नहीं भेज रहे हैं. क्योंकि, बच्चों को रोजाना बीहड़ के रास्ते से होकर स्कूल आना-जाना पड़ता है. शिकायत के बाद पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. तेंदुए को पकड़ने के लिए शुक्रवार रात को गांव के पास बड़ा पिंजरा लगाया है.

दरअसल, क्षेत्र का पलोखरा गांव चंबल के बीहड़ के बीच बसा हुआ है. गुरुवार रात को एक तेंदुआ आबादी वाले क्षेत्र में घुस आया. तेंदुए ने कमरुद्दीन के मकान के पास बने पशुओं के बाड़े पर हमला बोल दिया. उसने बाड़े से तीन बकरियां को अपना शिकार बना लिया. बकरियों की आवाज से ग्रामीण जाग गए. लाठी डंडे लेकर उन्होंने तेंदुए को गांव से बीहड़ की तरफ खदेड़ दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी.

सूचना पर रेंजर बाह उदय प्रताप सिंह और थाना प्रभारी मनसुखपुरा अमरदीप शर्मा पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे. वन टीम शुक्रवार को रात भर तेंदुए की तलाश में चंबल का बीहड़ खंगालती रही. मनसुखपुरा थाना पुलिस के मुताबिक तेंदुए ने ग्रामीणों के कई पशुओं को अपना शिकार बना लिया है. ग्रामीण कमरुद्दीन ने बताया कि गांव में तेंदुओं का आतंक लगातार बढ़ रहा है. ग्रामीण बारी-बारी से रात भर लाठी डंडों के सारे जाकर बाडे़ में बंधे पशुओं की रखवाली कर रहे हैं.

विजय सिंह ने कहा कि लोग दहशत में हैं. पहले भी तेंदुआ चंबल के बीहड़ के किनारे के गांव पालोखरा, मैदीपुरा, नांद का पुरा, टीकत पुरा, गढ़ का पुरा, मनसुख पुरा, रेहा, बरेंडा, बाज का पुरा, जगतू पुरा, सुखभान पुरा, परजा पुरा बड़ापुरा, करकोली, विप्रावली और क्यौरी में पशुओं को शिकार बना चुका है. बाह रेंजर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम पिछले 2 दिन से लगातार चंबल के बीहड़ में कांबिंग कर रही है, जिस गांव में तेंदुआ का सबसे अधिक आतंक है. उस गांव में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया गया है. मनसुखपुरा थाना प्रभारी अमरदीप शर्मा का कहना है कि जनता की सूचना पर सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः मदुरई ट्रेन हादसे में घायल सीतापुर का यात्री बोला, कोच में लगा था ताला, तलाशने पर नहीं मिली चाबी, मुश्किल से बची जान

आगराः जिले के मनसुखपुरा थाना क्षेत्र में चंबल के बीहड़ में तेंदुओं का आतंक है. बीते 7 दिन में तेंदुओं ने 36 से 40 पशुओं का शिकार कर लिया. तेंदुओं के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं. खेत और खलियान में भी उन्होंने आना-जाना बंद कर दिया है. शाम ढलते ही ग्रामीण अपने पशुओं को बाड़े में बंद करके घरों में कैद हो जाते हैं. तेंदुओं के डर से ग्रामीण बच्चों को स्कूल भी नहीं भेज रहे हैं. क्योंकि, बच्चों को रोजाना बीहड़ के रास्ते से होकर स्कूल आना-जाना पड़ता है. शिकायत के बाद पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. तेंदुए को पकड़ने के लिए शुक्रवार रात को गांव के पास बड़ा पिंजरा लगाया है.

दरअसल, क्षेत्र का पलोखरा गांव चंबल के बीहड़ के बीच बसा हुआ है. गुरुवार रात को एक तेंदुआ आबादी वाले क्षेत्र में घुस आया. तेंदुए ने कमरुद्दीन के मकान के पास बने पशुओं के बाड़े पर हमला बोल दिया. उसने बाड़े से तीन बकरियां को अपना शिकार बना लिया. बकरियों की आवाज से ग्रामीण जाग गए. लाठी डंडे लेकर उन्होंने तेंदुए को गांव से बीहड़ की तरफ खदेड़ दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी.

सूचना पर रेंजर बाह उदय प्रताप सिंह और थाना प्रभारी मनसुखपुरा अमरदीप शर्मा पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे. वन टीम शुक्रवार को रात भर तेंदुए की तलाश में चंबल का बीहड़ खंगालती रही. मनसुखपुरा थाना पुलिस के मुताबिक तेंदुए ने ग्रामीणों के कई पशुओं को अपना शिकार बना लिया है. ग्रामीण कमरुद्दीन ने बताया कि गांव में तेंदुओं का आतंक लगातार बढ़ रहा है. ग्रामीण बारी-बारी से रात भर लाठी डंडों के सारे जाकर बाडे़ में बंधे पशुओं की रखवाली कर रहे हैं.

विजय सिंह ने कहा कि लोग दहशत में हैं. पहले भी तेंदुआ चंबल के बीहड़ के किनारे के गांव पालोखरा, मैदीपुरा, नांद का पुरा, टीकत पुरा, गढ़ का पुरा, मनसुख पुरा, रेहा, बरेंडा, बाज का पुरा, जगतू पुरा, सुखभान पुरा, परजा पुरा बड़ापुरा, करकोली, विप्रावली और क्यौरी में पशुओं को शिकार बना चुका है. बाह रेंजर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम पिछले 2 दिन से लगातार चंबल के बीहड़ में कांबिंग कर रही है, जिस गांव में तेंदुआ का सबसे अधिक आतंक है. उस गांव में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया गया है. मनसुखपुरा थाना प्रभारी अमरदीप शर्मा का कहना है कि जनता की सूचना पर सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः मदुरई ट्रेन हादसे में घायल सीतापुर का यात्री बोला, कोच में लगा था ताला, तलाशने पर नहीं मिली चाबी, मुश्किल से बची जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.