आगराः जिले में मंगलवार को गर्मी के साथ ही लू चली. धूल भरी गर्म हवाओं ने दोपहर में लोगों को परेशान कर दिया. तेज धूप और धूल भरी हवाओं के चलते वाहनों की रफ्तार भी कम हो गई. ऐसे ही हालात ताजमहल परिसर में भी रहे. वहां तेज हवा, धूल और धूप से पर्यटक परेशान हुए. इसके साथ ही शहर का तापमान भी लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री रहा, जबकि अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री दर्ज किया गया.
![तेज धूप से बचने के लिए छाता लगा कर जाते पर्यटक.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-03-agra-weather-change-news-photo-7203925_30032021215647_3003f_1617121607_755.jpg)
यह भी पढ़ेंः बीजेपी पार्षद के घर पर पेट्रोल बम से हमला, जरूरी कागजात जले
मौसम विभाग का पूर्वानुमान दिनांक न्यूनतम अधिकतम आसमान31 Mar 20.0 40.0 साफ 01 Apr 19.0 39.0 साफ 02 Apr 19.0 39.0 साफ 03 Apr 19.0 39.0 साफ 04 Apr 20.0 40.0 साफ 05 Apr 20.0 42.0 साफ