आगरा : जिले के इरादत नगर थाना क्षेत्र से लगभग एक सप्ताह पूर्व 2 किशोर परिजनों से नाराज होकर घर से चले गए थे. परिजनों ने किशोरो को ढूंड़ने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन उन्हें कोई सुराग नहीं मिला. हतास होने के बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों किशोरों को सकुशल बरामद कर लिया.
घर से भागे किशोर पंजाब में मिले
आगरा निवासी 2 किशोर अपने परिजनों से नाराज होकर घर से भाग गए थे. पुलिस ने इन्हें पंजाब से शकुशल बरामद कर लिया है. घर वापस लौटे किशोरों ने बताया कि वह परिजनों की डांट-फटकार से नाराज होकर घर से चले गए थे.
पुलिस ने बताया कि महाव गांव निवासी 16 वर्षीय जतिन और 17 वर्षीय सचिन कक्षा 10 के छात्र हैं. इन दोनों में गहरी दोस्ती है. 4 जनवरी को दोनों छात्र विद्यालय से पढ़ने के बाद वापस नहीं लौटे.
परिजनों को चिंता हुई तो उन्होंने अपने रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से छानबीन शुरू की. काफी तलाश करने के बाद जब परिजनों को क्षात्रों का पता नहीं चला, तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने घर से भागे दोनों छात्रों को बरामद करके परिजनों को सौंप दिया.