आगरा: ताजनगरी के थाना चित्राहाट क्षेत्र के अंतर्गत गांव पारना में किशोरी ने पिता की डांट से क्षुब्ध होकर बंद पड़े कुएं में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार पिकअप पेड़ से टकराई, 1 की मौत, 25 घायल
वहीं, कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार सुबह पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर गहरे कुएं से किशोरी को मृत अवस्था में बाहर निकाला. किशोरी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतक किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना इंचार्ज चित्राहाट राजीव कुमार के मुताबिक पुलिस टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप