आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए जन सुविधा केंद्र (Taj Mahal Online Tickets on Jan Suvidha Kendra) खोले जाएंगे. जहां से ताज आने वाले पर्यटक ऑनलाइन प्रवेश की टिकट खरीद सकेंगे. इसके लिए पांच जन सुविधा केंद्र संचालित होंगे. इस बारे में रविवार देर शाम पर्यटन थाना में सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा और एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद की बैठक हुई. जिसमें आगरा आने वाले पर्यटक कैसे यहां से बेहतर और यादगार अनुभव लेकर जाएं. इस पर चर्चा हुई. बैठक में लपकों और अवैध टूरिस्ट गाइड पर भी कार्रवाई और तेज करने की मांग की गई.
बता दें कि, देश और दुनिया से हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी मेहमान आगरा आते हैं. जो मोहब्बत की निशानी ताजमहल के साथ ही आगरा किला, सिकंदरा, एत्मादउददौला और सिकंदरा घूमते हैं. हर स्मारक पर पर्यटकों के लिए एंट्री टिकट की व्यवस्था ऑनलाइन है. मगर, ताजमहल देखने वाले पर्यटकों की संख्या अधिक होने की वजह से टिकट को लेकर पर्यटक परेशान होते हैं. ठगी का शिकार भी बनते हैं.
QR कोड से ताजमहल के टिकट मिलेंगे: एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि, ताज के पूर्वी गेट और पश्चिमी गेट के साथ ही शिल्पग्राम में जन सुविधा केंद्र (Online tickets for Taj Mahal) संचालित होंगे. जहां पर ताज का प्रवेश टिकट क्यूआर कोड के माध्यम से भी उपलब्ध करवाया जाएगा. जिससे पर्यटकों को कोई असुविधा न हो. उन्हें टिकट के लिए भटकना ना पडे. इसके साथ ही ब्लैक और महंगी टिकट खरीदने को पर्यटक मजबूर ना हों. जन सुविधा केंद्र खोलने के साथ ही अन्य कार्य में सिविल सोसाइटी हमारी मद करने को तैयार है.
हर जानकारी सोशल मीडिया पर अपडेट होगी: एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद बताया कि, ताजमहल आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं तथा सटीक सूचनाएं अनवरत उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी पुलिस ने ली है. ताजमहल के टिकट कहां कहां मिलते हैं. गोल्फ कार्ट की रेट क्या है. यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी अपलोड की जायेगी. जिससे पर्यटक यहां की हर जानकारी से अपडेट रहें.
इन बिंदुओं पर भी हुई चर्चा: सिविल सोसायटी और ताज सुरक्षा एसीपी के मध्य हुई बैठक में पर्यटकों के सामान रखने के लिए व्यवस्था, गोल्फ कार्ट की संख्या में इजाफा, नई बसें प्राप्त होने तक ई रिक्शा के उपयोग की अनुमति समेत अन्य मुददों पर भी चर्चा हुई. जिसमें नागरिकों की एकजुटता की अभिव्यक्ति को जल्द ही नाइट मैराथन का आयोजन किया जायेगा. बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता होगी. प्रयास होगा कि स्कूल स्तर से ही नागरिकों को पर्यटन की ओर जोड़ा जाए. बैठक में पूर्व पार्षद शिरोमणि सिंह, अनिल शर्मा, राजीव सक्सेना समेत अन्य मौजूद रहे. (Agra News in Hindi)
ये भी पढ़ें- UPSSSC परीक्षा से एसटीएफ ने 6 सॉल्वर दबोचे, पांच लाख में पास कराने का लेते थे ठेका