आगराः स्व-सहायता समूह के लिए काम करने वाली महिलाओं को सिलाई को पैसा नहीं मिला. जिससे नाराज होकर महिलाओं ने उप खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया. एत्मादपुर में सहायता समूह की महिलाओं ने एबीएसए के खिलाफ नारेबाज की. महिला का आरोप है कि उप खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सरकारी ड्रेस की सिलाई का भुगतान नहीं किया जा रहा है. महिलाओं ने चेतावनी दी है कि अगर उनका भुगतान नहीं हुआ तो वह धरना प्रदर्शन करेंगी.
क्या है पूरा मामला
यूपी सरकार द्वारा इस साल आत्मनिर्भर भारत के तहत गांव गांव में स्व-सहायता समूह खोले गये. इन केंद्रों पर गांव की महिलाएं सिलाई का कार्य किया करती हैं. सिलाई केंद्रों पर प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहालों की ड्रेस की सिलाई कार्य किया जा रहा है. जिसका भुगतान नहीं किया जा रहा है. बताया जा रहा है स्व-सहायता समूह की महिलाओं का 15 लाख रुपए बकाया है. जिससे महिलाओं को परिवार का भरण-पोषण की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जुलूस निकालकर की नारेबाजी
स्व-सहायता समूह की सैकड़ों महिलाएं बुधवार को तहसील चौराहे से नारेबाजी करते हुए उप खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंची. जहां महिलाओं ने नारेबाजी की और बकाया राशि तत्काल जारी करने की मांग की गई.