आगरा : दबिश के दौरान युवती को पीटने वाले दारोगा प्रभाकर सागर को बहाल कर दिया गया है. दरोगा को आगरा के थाना जगदीशपुरा में तैनाती दी गई है. एसएसपी के इस फैसले पर युवती के परिजनों ने कहा यह चिंता का विषय है कि जिस दारोगा पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए था, उसे बहाल कर तैनाती दे दी गई है.
मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल
ताजनगरी में जीवनी मंडी चौकी के तत्कालीन प्रभारी दारोगा प्रभाकर सागर ने 7 सितंबर को थाना क्षेत्र में एक अभियुक्त को पकड़ने के लिए दबिश दी थी. अभियुक्त के मौके पर नहीं मिलने पर दारोगा और एक सिपाही पड़ोस के सुरेश चंद्र के घर में घुस गए. पीड़ित ने आरोप लगाया था कि दारोगा ने उनकी मां और पत्नी के साथ अभद्रता की. वहीं बेटी द्वारा विरोध करने पर उसे भी डंडे से पीटा गया. उन्होंने बताया कि बेटी के साथ मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ था. यह वीडियो 8 सितंबर को सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था.
एसएसपी ने जांच के बाद की थी कार्रवाई
पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी बबलू कुमार ने सीओ विकास जायसवाल को जांच के आदेश दिए. जिसके बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर दारोगा प्रभाकर सागर को निलंबित किया था. मामले को लेकर पीड़ित परिजनों का कहना है कि दारोगा ने उनके साथ बदतमीजी और मारपीट की थी. जिसके बाद एसएसपी की कार्रवाई सराहनीय थी. लेकिन अब उसी दरोगा को बहाल कर जिले के जगदीशपूरा थाने में तैनात कर दिया गया है. इस कार्रवाई से पीड़ित परिवार में नाराजगी है.