आगरा: यूपी निकाय चुनाव में परिणाम के बाद 26 मई से नवनिर्वाचित मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण शुरू हो गया है. इसी क्रम में शनिवार को आगरा नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों ने सूरसदन सभागार में 11 बजे शपथ शुरू हुई. इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री एके शर्मा के साथ तमाम भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस शपथ ग्रहण समारोह में भीड़ की वजह से खूब धक्का मुक्की हुई. इसके साथ ही वहां मीडियाकर्मियों से अभद्रता के साथ खाने के पैकेट को लेकर लोगों में लूटमार मच गई. इस बारे में नगर निगम के अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
भारतीय जनता पार्टी का 34 साल से आगरा नगर निगम में मेयर चुना जा रहा है. यूपी निकाय चुनाव 2023 में भी आगरा में भाजपा की हेमलता दिवाकर कुशवाह जीत हासिल की हैं. उन्होंने शनिवार की दोपहर 12:20 बजे शुभ मुहूर्त में 5 ब्राम्हणों के मंत्रोच्चारण के दौरान शपथ ग्रहण की. सूरसदन सभागार में डीएम नवनीत चहल ने नवनिर्वाचित मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह को शपथ दिलाई. आगरा नगर निगम के पूर्व मेयर नवीन जैन ने नवनिर्वाचित मेयर को चांदी का दंड सौंपा. इसके बाद मेयर ने 20-20 के समूह में पार्षदों को शपथ दिलाई. शहर की सरकार के शपथ लेने के बाद आगरा की मेयर ने कहा कि आगरा को हर क्षेत्र में नंबर बनाएंगी.
नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि आगरा ने भाजपा को हमेशा मेयर दिया है. जिस तरह से G-20 के लिए आगरा में काम हुआ. उससे यूपी का यश बढ़ा है. शहर को साफ सुथरा बनाना है. मेयर से आम लोगों की उम्मीदें बहुत हैं. इसलिए मेयर को उम्मीदों पर खरा उतरना है. इस दौरान शपथ ग्रहण कार्यक्रम में केंन्द्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, भाजपा के सांसद और विधायक के साथ ही डीएम नवनीत चहल समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे. शपथ ग्रहण समारोह में सूरसदन सभागार में मथुरा के कलाकारों ने मयूर नृत्य की प्रस्तुति से समां बांध दिया. वहां मौजूद लोगों ने मयूर नृत्य पर खूब तालियां बजाईं.
श्री राम बैंकट हॉल में शपथ ग्रहण:-बरेली के श्री राम वैकट हाल में एसडीएम उदित पवार ने नगर पंचायत अध्यक्ष योगेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना बाबू और 12 सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. नगर पंचायत अध्यक्ष ने लोगों से कहा कि मीरगंज नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद संतोष गंगवार, एमएलसी महाराज सिंह, एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त,विधायक डीसी वर्मा,ब्लाक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार समेत कई लोग मौजूद रहे.