ETV Bharat / state

आगरा: कोरोना वायरस का दिखा खौफ, मास्क लगाकर स्कूल पहुंचे छात्र - आगरा में एक परिवार के छह लोग कोरोना वायरस से पीड़ित

यूपी के आगरा जिले में एक ही परिवार के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस मामले के समाने आने पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें सर्वे करा रही हैं. साथ ही अभिभावक बच्चों को हाथ धुलने और मास्क लगाकर स्कूल भेज रहे हैं.

etv bharat
कोरोना वायरस का दिखा खौफ.
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 12:56 PM IST

आगराः ताजनगरी में एक ही परिवार के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस मामले के सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें सर्वे करा रही हैं. कोरोना का खौफ मासूम बच्चों पर साफ दिखाई दे रहा है. गुरुवार को सुबह-सुबह मासूम बच्चे खौफ में मास्क लगाकर पहुंचे. बच्चों का कहना है कि कोरोना अगर फैल गया तो बहुत खतरा होगा. हम सब सावधानी बरत रहे हैं. मास्क लगाकर स्कूल आए हैं और बार-बार अपने हाथ भी धो रहे हैं.

कोरोना वायरस का दिखा खौफ.

जिला अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर तमाम लोग स्क्रीनिंग और सैंपल देने के लिए पहुंच रहे हैं, क्योंकि जिस परिवार के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए हैं. वह सब उनके संपर्क में आए थे, इसलिए वह घबराए हुए हैं. बुधवार देर रात तक आगरा से 28 सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए.

यही हाल शहर में बना हुआ है. मासूम बच्चे, बड़े और बुजुर्ग सभी दहशत में है. स्कूल में बच्चे मास्क लगाकर पहुंचे रहे हैं. बच्चों का कहना है कि कोरोना के चलते मास्क लगाकर स्कूल आए हैं. उन्हें कोरोना का डर सता रहा है. बच्चों का कहना है कि हम अपने हाथों की सफाई रखेंगे.

इसे भी पढ़ें- कोरोना वायरस : देश में 29 संक्रमित रोगी चिह्नित, आगरा में 27 की रिपोर्ट निगेटिव

अभिभावकों का कहना है कि वह अपने बच्चों को मास्क लगाकर स्कूल भेज रहे हैं. बच्चों को कहीं भी भीड़भाड़ वाले इलाके, बाजार लेकर भी नहीं जा रहे हैं. उन्हें सैनिटाइजर दे दिए हैं. जिससे बच्चे अपने हाथ अच्छी तरह साफ रखें.

आगराः ताजनगरी में एक ही परिवार के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस मामले के सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें सर्वे करा रही हैं. कोरोना का खौफ मासूम बच्चों पर साफ दिखाई दे रहा है. गुरुवार को सुबह-सुबह मासूम बच्चे खौफ में मास्क लगाकर पहुंचे. बच्चों का कहना है कि कोरोना अगर फैल गया तो बहुत खतरा होगा. हम सब सावधानी बरत रहे हैं. मास्क लगाकर स्कूल आए हैं और बार-बार अपने हाथ भी धो रहे हैं.

कोरोना वायरस का दिखा खौफ.

जिला अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर तमाम लोग स्क्रीनिंग और सैंपल देने के लिए पहुंच रहे हैं, क्योंकि जिस परिवार के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए हैं. वह सब उनके संपर्क में आए थे, इसलिए वह घबराए हुए हैं. बुधवार देर रात तक आगरा से 28 सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए.

यही हाल शहर में बना हुआ है. मासूम बच्चे, बड़े और बुजुर्ग सभी दहशत में है. स्कूल में बच्चे मास्क लगाकर पहुंचे रहे हैं. बच्चों का कहना है कि कोरोना के चलते मास्क लगाकर स्कूल आए हैं. उन्हें कोरोना का डर सता रहा है. बच्चों का कहना है कि हम अपने हाथों की सफाई रखेंगे.

इसे भी पढ़ें- कोरोना वायरस : देश में 29 संक्रमित रोगी चिह्नित, आगरा में 27 की रिपोर्ट निगेटिव

अभिभावकों का कहना है कि वह अपने बच्चों को मास्क लगाकर स्कूल भेज रहे हैं. बच्चों को कहीं भी भीड़भाड़ वाले इलाके, बाजार लेकर भी नहीं जा रहे हैं. उन्हें सैनिटाइजर दे दिए हैं. जिससे बच्चे अपने हाथ अच्छी तरह साफ रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.