आगरा: जिले में उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यक्रम 'स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम' की शुरुआत राजकीय इण्टर कॉलेज से की गई. इस कार्यक्रम के तहत जिले के 45 विद्यालयों को चयनित किया गया है. इस कार्यक्रम का जिला नोडल अधिकारी सीओ ताज सुरक्षा मोहसिन खान को बनाया गया है.
जिला नोडल अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत छात्र और छात्राओं को न्याय प्रणाली, पुलिस प्रणाली और प्रशासनिक प्रणाली से अवगत कराया जाएगा. इस कार्यक्रम के प्रति छात्र-छात्राओं में उत्साह नजर आ रहा है.
उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यक्रम 'स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम' की शुरुआत राजकीय इण्टर कॉलेज से की गई. इस कार्यक्रम के तहत जिले के 45 विद्यालयों को चयनित किया गया है, जिसमें पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पुलिस और प्रशासनिक भवन और उनकी कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाएगा. इस कार्यक्रम का जिला नोडल अधिकारी सीओ ताज सुरक्षा मोहसिन खान को बनाया गया है.
जिला नोडल अधिकारी मोहिसन खान ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत छात्र और छात्राओं को न्याय प्रणाली, पुलिस प्रणाली और प्रशासनिक प्रणाली से अवगत कराया जाएगा. साथ ही साथ छात्र-छात्राओं को दीवानी परिसर, जिला मुख्यालय और एसएसपी कार्यालय पर भ्रमण कराया जाएगा, ताकि वो पुलिस कार्यप्रणाली को समझ सकें.
जिला नोडल अधिकारी ने छात्रों को अपने आसपास होने वाली किसी भी असामाजिक घटना की जानकारी देने के लिए पुलिस विभाग की चल रही सभी हेल्पलाइन की जानकारी भी दी. इस कार्यक्रम के तहत सभी चयनित विद्यालयों को छात्र-छात्राओं के भ्रमण हेतु 30 हजार रुपये की राजकीय अनुदान की भी व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की गई है.
इसे भी पढ़ें- बेसिक शिक्षामंत्री का निर्देश, अप्रैल तक पाठ्यपुस्तक और यूनिफार्म उपलब्ध कराएं अधिकारी