आगरा : थाना ताजगंज क्षेत्र के तोरा चौकी में हुए बवाल को लेकर एसएसपी बबलू कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने थानाध्यक्ष ताजगंज नरेंद्र सिंह और तोरा चौकी इंचार्ज समेत पूरी चौकी को लाइन हाजिर कर दिया है. गुरुवार को खनन करके जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक युवक की मौत हो गई थी.
क्या है पूरा मामला
थाना ताजगंज क्षेत्र की तोरा चौकी के पास से खनन कर जा रहे ट्रैक्टर चालक युवक ने जब पुलिस को देखा तो तनाव में आ गया. पुलिस से बचने के लिए वह ट्रैक्टर को काफी तेज रफ्तार से ले जाने लगा, जिसके बाद ट्रैक्टर चंद मिनटों में अनियंत्रित होकर पलट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ग्रामीणों ने की आगजनी और पथराव
युवक की मौत की खबर सुनते ही पारिवारिक जनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए. आक्रोशित ग्रामीणों ने तोरा चौकी को आग में तब्दील कर दिया. उन्होंने चौकी में जमकर तोड़फोड़ की और पुलिस पर पथराव भी किया. ताजगंज में पुलिस चौकी जलाने के मामले में उपद्रवियों के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं. एक मुकदमा शांति मांगलिक अस्पताल पर हुए बवाल का दर्ज किया गया जबकि दूसरा मुकदमा तोरा पुलिस चौकी को जलाने पर किया गया.
100 से ज्यादा उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बता दें कि 100 से ज्यादा उपद्रवियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. दोनों मुकदमे वीडियो और फोटो के आधार पर दर्ज किया गया है. उपद्रवियों की तलाश में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पकड़ा है. उनसे पूछताछ जारी है. फरार उपद्रवियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. तोरा चौकी पर पुलिस फोर्स भारी संख्या में तैनात है. एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि युवक की मौत के बाद उपद्रवियों ने तांडव मचाया था, जिसके चलते उन पर सख्त कार्रवाई होगी.