ETV Bharat / state

आगरा में दंपति की लूट का विरोध करने पर हत्या, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज - आगरा में व्यापारी दंपत्ति की हत्याकर 15 लाख

आगरा में बदमाश व्यापारी दंपति की हत्या करके 15 लाख की नकदी समेत 25 तोला सोना और 7 किलो चांदी अपने साथ ले गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से जल्द ही मामले का खुलासा कर सकती है.

etv bharat
आगरा में व्यापारी दंपत्ति की हत्याकर 15 लाख की नकदी समेत 25 तोला सोना और 7 किलो चांदी बदमाश लूट ले गए
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 12:55 PM IST

आगराः जनपद के थाना पिनाहट में रविवार को बुजुर्ग पति पत्नी का शव मिला था. सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी आगरा फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.


मामला कस्बा थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला मार का है. जहां पर व्यापारी सुरेश चंद गुप्ता (75) पुत्र वासुदेव गुप्ता अपनी पत्नी कृष्णा गुप्ता (70) के साथ मोहल्ला मार में बने मकान में रहते थे. उनका एकलौता बेटा मुकेश गुप्ता आगरा के बल्केश्वर में अपनी पत्नी बच्चों के साथ रहता है. दोनों बेटियां नीलम और रजनी की शादी हो चुकी है. सुरेश चंद गुप्ता तेल मिल गल्ला व्यापारी हैं. उनकी कस्बे के रामलीला रोड पर तेल मिल की एक दुकान है.

जानकारी के अनुसार पड़ोसियों ने रविवार दोपहर करीब 12 बजे पुलिस को हत्या की सूचना दी. मकान में बुजुर्ग पति-पत्नी का शव खून से लथपथ पड़ा मिला. एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी, एसपी ग्रामीण सोमेन्द्र मीणा फॉरेंसिंग टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे.

कमरे में चारों तरफ सामान बिखरा हुआ पड़ा था. बुजुर्ग व्यापारी का शव बेड पर था. जबकि महिला का शव फर्श पर पड़ा हुआ था. व्यापारी के बेटे मुकेश ने बताया कि हत्यारोपी 15 लाख की नगदी, 25 तोला सोना और 7 किलो चांदी लूट ले गये. पुलिस ने डकैती और हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिसः कस्बा पिनाहट में हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गयी हैं. वहीं कस्बा क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से पुलिस बदमाशों को ढूंढने की कोशिश कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगराः जनपद के थाना पिनाहट में रविवार को बुजुर्ग पति पत्नी का शव मिला था. सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी आगरा फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.


मामला कस्बा थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला मार का है. जहां पर व्यापारी सुरेश चंद गुप्ता (75) पुत्र वासुदेव गुप्ता अपनी पत्नी कृष्णा गुप्ता (70) के साथ मोहल्ला मार में बने मकान में रहते थे. उनका एकलौता बेटा मुकेश गुप्ता आगरा के बल्केश्वर में अपनी पत्नी बच्चों के साथ रहता है. दोनों बेटियां नीलम और रजनी की शादी हो चुकी है. सुरेश चंद गुप्ता तेल मिल गल्ला व्यापारी हैं. उनकी कस्बे के रामलीला रोड पर तेल मिल की एक दुकान है.

जानकारी के अनुसार पड़ोसियों ने रविवार दोपहर करीब 12 बजे पुलिस को हत्या की सूचना दी. मकान में बुजुर्ग पति-पत्नी का शव खून से लथपथ पड़ा मिला. एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी, एसपी ग्रामीण सोमेन्द्र मीणा फॉरेंसिंग टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे.

कमरे में चारों तरफ सामान बिखरा हुआ पड़ा था. बुजुर्ग व्यापारी का शव बेड पर था. जबकि महिला का शव फर्श पर पड़ा हुआ था. व्यापारी के बेटे मुकेश ने बताया कि हत्यारोपी 15 लाख की नगदी, 25 तोला सोना और 7 किलो चांदी लूट ले गये. पुलिस ने डकैती और हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिसः कस्बा पिनाहट में हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गयी हैं. वहीं कस्बा क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से पुलिस बदमाशों को ढूंढने की कोशिश कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.