आगरा: आगरा में बलिदानी भाई के निर्माणधीन शहीद स्मारक की शटरिंग खोलते वक्त छोटे फौजी भाई की जान चली गयी. बुधवार को दोपहर में ये हादसा हुआ. इसके बाद से परिवार के लोग सदमे में हैं.
आगरा के बाह अंतर्गत गांव बिजौली में बुधवार दोपहर 12 बजे करीब यह हादसा हुआ. गांव में छोटा भाई बड़े भाई के शहीद स्मारक का निर्माण करा रहा था. इसी दौरान शटरिंग खोलते वक्त छज्जा नीचे गिर गया. इसमें छोटे फौजी भाई की जान चली गयी. बिजौली गांव के नीरज सिंह (36 वर्ष) आईटीबीपी में तैनात थे. 29 नवंबर 2023 को राजस्थान के कोटा में चुनाव ड्यूटी के दौरान उनकी मौत हो गयी थी. बड़े भाई के बलिदान को अमर करने के लिए एसएसबी में तैनात छोटे भाई राजेन्द्र गांव में शहीद स्मारक का निर्माण कराने आये थे.
बुधवार दोपहर 12 बजे करीब शहीद स्मारक के छज्जे की शटरिंग खोली जा रही थी. इस काम में राजेन्द्र भी मजदूरों की मदद कर रहे थे. उसी समय अचानक पूरा छज्जा राजेन्द्र के ऊपर भरभराकर कर गिर पड़ा. वह मलबे के नीचे दब गए. हादसे के बाद परिजन राजेन्द्र को पास के अस्पताल में ले गए. वहीं चिकित्सकों ने राजेन्द्र को मृत घोषित कर दिया. यह खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया. पूरे गांव में मातम का माहौल है.
राजेन्द्र की मौत से परिजन सदमे में हैं. राजेन्द्र के तीन बेटी और एक बेटा है. उनकी मां जसोला देवी और पत्नी रामा बेसुध हैं. राजेन्द्र चार भाइयों में सबसे छोटे थे. उनके बड़े भाई केशव सिंह किसान हैं. दूसरे भाई शिवप्रकाश सीआरपीएफ से रिटायर्ड हैं. तीसरे भाई नीरज सिंह की पिछले साल कोटा में ड्यूटी के दौरान मौत हो गयी थी. राजेंद्र एसएसबी में तैनात थे.
ये भी पढ़ें- बैंक के कैश काउंटर तक पहुंच गया सांड़, मची भगदड़, VIDEO: सपा ने ली चुटकी