आगरा: जिले के ब्लाक शमसाबाद सभागार में जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां पर युवा मंगल दल के युवक और युवतियों को खेल किट दी गई. कुल 29 युवक और युवतियों को खेल किट बांटी गई. मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक जितेन्द्र वर्मा थे, वहीं इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख सीमा यादव, पिंटू यादव, रंजीत प्रधान के साथ साथ अन्य लोग मौजूद रहे.
कार्यक्रम के दौरान क्या हुआ:
- शमसाबाद विकासखंड परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
- युवा कल्याण विभाग ने कार्यक्रम आयोजित किया.
- युवक और महिला मंगल दल को प्रोत्साहन सामग्री का वितरण हुआ.
- 29 युवक और युवतियों को खेल किट दी गई.
- क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा ने खेल सामग्री का वितरण किया.
- लोगों ने काफी संख्या में कार्यक्रम में शिरकत की.
- खेल सामग्री वितरण कर युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया गया.
खिलाड़ी अपने लिए नहीं बल्कि अपने गांव व प्रदेश के नाम के लिए हुनर दिखाकर नाम रोशन करते हैं. खेल मनोरंजन व सेहत के लिए भी उपयोगी है. युवा मंगल दल को जो किट जा रही है, उसके माध्यम से वह अपना कौशल दिखाएं और खेल के क्षेत्र में नाम रोशन करें.
-जितेंद्र वर्मा, भाजपा विधायक