आगरा: पुलिस द्वारा अवैध स्पा सेंटरों पर कार्रवाई कर उन्हें बंद कराने से ताजनगरी में देशी और विदेशी महिलाओं के आगे जीविका का संकट आ गया है. इसी के चलते मंगलवार को एक विदेशी महिला ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के पास से मिले सुसाइड नोट में उसने स्पा बन्द होने के बाद बेरोजगारी और अकेलेपन के कारण आत्महत्या की बात कही है.
अपार्टमेंट में मिला महिला का शव
- ताजगंज थाना क्षेत्र के आगरा फतेहाबाद मार्ग पर स्थित हेरिटेज अपार्टमेंट की घटना है.
- हेरिटेज अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल के फ्लैट नंबर B 22 में रहने वाली एक विदेशी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
- विदेशी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर पुलिस प्रशासन के आलाअफसरों में हड़कंप मच गया.
- आनन-फानन में थाना ताजगंज पुलिस सहित सर्कल भर का फोर्स और एसपी सिटी आगरा भी मौके पर पहुंच गए.
- प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मृतक विदेशी महिला थाईलैंड की रहने वाली थी.
- महिला का नाम उंछली काशी था और उसकी उम्र तकरीबन 43 वर्ष थी.
- मृतका पूर्व में एक स्पा में काम किया करती थी, मगर स्पा बंद होने के बाद मृतक महिला बेरोजगार हो गई थी.
- मृतका ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमे बेरोजगारी के चलते सुसाइड की बात लिखी है.
- फिलहाल मोके पर फील्ड यूनिट की टीम पहुच बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है.
शव को कब्जे में लेने और पोस्टमार्टम गृह भिजवाने के साथ-साथ पुलिस कई एंगल से भी जांच कर रही है. मौके पर फॉरेंसिक टीम और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट्स को भी बुलाया गया है. विदेशी महिला का पासपोर्ट बरामद होने के बाद इसकी सूचना विदेश मंत्रालय को भी दी जा रही है.
- बोत्रे रोहन प्रमोद, एसपी सिटी
इसे भी पढ़ें - जौनपुर: प्यार में असफल युवक ने ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या का किया प्रयास, हालात गंभीर