आगरा: धारा 144 लागू होने के बाद प्रशासन लगातार पक्ष या विपक्ष में प्रदर्शन को रोक रहा है. जिले में मंगलवार को सत्ताधारी दल के समर्थक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में नागरिकता कानून के समर्थन में प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शन की बात कहने मात्र पर ही सपा छात्रसभा के पांच छात्र नेताओं को विश्वविद्यालय परिसर से गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने मौखिक रूप से सभी पर कार्रवाई करने की बात कही, लेकिन कैमरे के सामने बोलने से इनकार कर दिया.
पुलिस ने सपा छात्र सभा के पांच छात्र नेताओं को किया गिरफ्तार
- मंगलवार को डॉ. भीम राव आम्बेडकर विवि के पॉलीवाल परिसर में सपा छात्र सभा के नागरिकता कानून पर प्रदर्शन करने की सूचना पुलिस को मिली.
- इसके बाद पुलिस ने परिसर को छावनी बना दिया.
- इस दौरान मौके पर एसपी सिटी और एडीएम सिटी पहुंचे.
- सुरक्षा व्यवस्था देखने के बाद प्रशासन को जानकारी हुई कि एबीवीपी के कार्यकर्ता भी शहीद स्मारक पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
- एडीएम सिटी और एसपी सिटी के मना करने के बाद भी एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उनके सामने प्रदर्शन किया.
- इसके बाद पुलिस ने विवि के पॉलीवाल परिसर से प्रदर्शन की तैयारी कर रहे सपा छात्रसभा के पांच छात्र नेताओं को गिरफ्तार किया है.
इस मामले एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया है और उनका कार्यक्रम पूर्व निहित था.
-राहुल चौधरी, मीडिया प्रभारी एबीवीपी
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने किया CAA का समर्थन, कानून में शिया समुदाय को शामिल करने की मांग