ETV Bharat / state

पुलिस हिरासत में सफाई कर्मचारी की मौत: परिजनों की सपा ने की आर्थिक मदद, दिया दस लाख का चेक - उत्तर प्रदेश की खबर

सपा के पदाधिकारी मंगलवार शाम मृतक सफाई कर्मचारी अरुण के घर गोकुलापुरा नाला पहुंचे. सपाइयों ने अरुण की पत्नी सोनम को दस लाख का चेक दिए.

सपा के पदाधिकारी
सपा के पदाधिकारी
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 8:16 PM IST

आगरा : ताजनगरी में जगदीशपुरा थाना के मालखाना से 25 लाख की चोरी और पुलिस हिरासत में आरोपी सफाई कर्मचारी अरुण की मौत पर राजनीति तेज हो गयी है. समाजवादी पार्टी (सपा) के पदाधिकारी मंगलवार शाम मृतक सफाई कर्मचारी अरुण के घर गोकुलापुरा नाला पहुंचे. सपाइयों ने अरुण की पत्नी सोनम को दस लाख का चेक दिया. इस मामले की जांच कासगंज पुलिस कर रही है.

16 अक्टूबर 2021 की रात जगदीशपुरा थाना परिसर में पिछला दरवाजा और खिड़की तोड़कर मालखाना में सेंध लगाई गई थी. मालखाना से 25 लाख की चोरी हुई थी. पुलिस ने छानबीन की जिसमें सफाई कर्मचारी अरुण का नाम उभरकर सामने आया.

19 अक्टूबर को पुलिस ने आरोपी सफाई कर्मी अरुण को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ की. पुलिस ने अरुण की निशानदेही पर उसके घर से 15 लाख बरामद करने का दावा भी किया लेकिन उसी रात पुलिस हिरासत में अरुण की मौत हो गई.

यह भी पढ़ेः पुलिस हिरासत में सफाई कर्मचारी की मौत : कासगंज पुलिस ने शुरू की जांच

सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन और सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा मंगलवार को मृतक सफाई कर्मचारी अरुण के घर पहुंचे. यहां सपाइयों ने अरुण के परिवार से बातचीत की. उन्हें सांत्वना दी और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन और जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने मृतक अरुण की पत्नी सोनम को आर्थिक मदद के लिए दस लाख का चेक दिया.

एडीजी आगरा राजीव कृष्ण के आदेश पर कासगंज जिले की ढोलना थाना के प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश के नेतृत्व में जांच की जा रही है. सोमवार को कासगंज पुलिस की पांच सदस्यीय पुलिस टीम ने आगरा के जगदीशपुरा थाना के मालखाना से हुई. चोरी और हिरासत में सफाई कर्मचारी अरुण की मौत के प्रकरण से संबंधित दस्तावेज लिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा : ताजनगरी में जगदीशपुरा थाना के मालखाना से 25 लाख की चोरी और पुलिस हिरासत में आरोपी सफाई कर्मचारी अरुण की मौत पर राजनीति तेज हो गयी है. समाजवादी पार्टी (सपा) के पदाधिकारी मंगलवार शाम मृतक सफाई कर्मचारी अरुण के घर गोकुलापुरा नाला पहुंचे. सपाइयों ने अरुण की पत्नी सोनम को दस लाख का चेक दिया. इस मामले की जांच कासगंज पुलिस कर रही है.

16 अक्टूबर 2021 की रात जगदीशपुरा थाना परिसर में पिछला दरवाजा और खिड़की तोड़कर मालखाना में सेंध लगाई गई थी. मालखाना से 25 लाख की चोरी हुई थी. पुलिस ने छानबीन की जिसमें सफाई कर्मचारी अरुण का नाम उभरकर सामने आया.

19 अक्टूबर को पुलिस ने आरोपी सफाई कर्मी अरुण को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ की. पुलिस ने अरुण की निशानदेही पर उसके घर से 15 लाख बरामद करने का दावा भी किया लेकिन उसी रात पुलिस हिरासत में अरुण की मौत हो गई.

यह भी पढ़ेः पुलिस हिरासत में सफाई कर्मचारी की मौत : कासगंज पुलिस ने शुरू की जांच

सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन और सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा मंगलवार को मृतक सफाई कर्मचारी अरुण के घर पहुंचे. यहां सपाइयों ने अरुण के परिवार से बातचीत की. उन्हें सांत्वना दी और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन और जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने मृतक अरुण की पत्नी सोनम को आर्थिक मदद के लिए दस लाख का चेक दिया.

एडीजी आगरा राजीव कृष्ण के आदेश पर कासगंज जिले की ढोलना थाना के प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश के नेतृत्व में जांच की जा रही है. सोमवार को कासगंज पुलिस की पांच सदस्यीय पुलिस टीम ने आगरा के जगदीशपुरा थाना के मालखाना से हुई. चोरी और हिरासत में सफाई कर्मचारी अरुण की मौत के प्रकरण से संबंधित दस्तावेज लिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.