आगरा: जिले में आयोजित 23वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला कुश्ती चैंपियनशिप में शनिवार को बड़ा उलटफेर हुआ. यहां 62 किलोग्राम वर्ग के फाइनल मुकाबले में सोनम ने ओलंपियन साक्षी मलिक को पछाड़ दिया. अपने से जूनियर सोनम से पटखनी खाकर ओलंपियन साक्षी मलिक बेहद मायूस दिखीं. बिना पुरस्कार लिए ही वह वहां से रवाना हो गईं. ईटीवी भारत ने सोनम से एक्सक्लुसिव बातचीत की. ईटीवी भारत से सोनम ने कहा कि पहले भी साक्षी दीदी को पछाड़ चुकीं हूं. अब मेरा फोकस ओलंपिक पर है.
ओलंपियन साक्षी मलिक को हराकर बोली सोनम-'ओलंपिक में पदक मेरा निशाना'
यूपी के आगरा में आयोजित 23वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला कुश्ती चैंपियनशिप के 62 किलोग्राम वर्ग के फाइनल मुकाबले में सोनम ने ओलंपियन साक्षी मलिक को हरा दिया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से कहा कि ओलंपिक में पदक जीतना ही उनका लक्ष्य है.
आगरा: जिले में आयोजित 23वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला कुश्ती चैंपियनशिप में शनिवार को बड़ा उलटफेर हुआ. यहां 62 किलोग्राम वर्ग के फाइनल मुकाबले में सोनम ने ओलंपियन साक्षी मलिक को पछाड़ दिया. अपने से जूनियर सोनम से पटखनी खाकर ओलंपियन साक्षी मलिक बेहद मायूस दिखीं. बिना पुरस्कार लिए ही वह वहां से रवाना हो गईं. ईटीवी भारत ने सोनम से एक्सक्लुसिव बातचीत की. ईटीवी भारत से सोनम ने कहा कि पहले भी साक्षी दीदी को पछाड़ चुकीं हूं. अब मेरा फोकस ओलंपिक पर है.