ETV Bharat / state

ओलंपियन साक्षी मलिक को हराकर बोली सोनम-'ओलंपिक में पदक मेरा निशाना' - सोनम ने ओलंपियन साक्षी मलिक को हराया

यूपी के आगरा में आयोजित 23वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला कुश्ती चैंपियनशिप के 62 किलोग्राम वर्ग के फाइनल मुकाबले में सोनम ने ओलंपियन साक्षी मलिक को हरा दिया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से कहा कि ओलंपिक में पदक जीतना ही उनका लक्ष्य है.

सोनम ने ओलंपियन साक्षी मलिक को हराया.
सोनम ने ओलंपियन साक्षी मलिक को हराया.
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 8:41 PM IST

आगरा: जिले में आयोजित 23वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला कुश्ती चैंपियनशिप में शनिवार को बड़ा उलटफेर हुआ. यहां 62 किलोग्राम वर्ग के फाइनल मुकाबले में सोनम ने ओलंपियन साक्षी मलिक को पछाड़ दिया. अपने से जूनियर सोनम से पटखनी खाकर ओलंपियन साक्षी मलिक बेहद मायूस दिखीं. बिना पुरस्कार लिए ही वह वहां से रवाना हो गईं. ईटीवी भारत ने सोनम से एक्सक्लुसिव बातचीत की. ईटीवी भारत से सोनम ने कहा कि पहले भी साक्षी दीदी को पछाड़ चुकीं हूं. अब मेरा फोकस ओलंपिक पर है.

रेसलर सोनम से बातचीत.
आगरा के गांव लड़ामदा में दो दिवसीय राष्ट्रीय सीनियर महिला चैम्पियनशिप में ओलंपियन साक्षी मलिक को कुश्ती में पटखनी देने के बाद सोनम एकदम सुर्खियों में आ गईं हैं. इस चैंपियनशिप की वह स्टार बन गईं हैं. सोनम को बधाई देने के लिए साथी पहलवानों की भीड़ लग गई. लोग भी उनके साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाने के लिए उमड़ पड़े.
सोनम ने ओलंपियन साक्षी मलिक को हराया.
सोनम ने ओलंपियन साक्षी मलिक को हराया.
'पहले भी साक्षी संग हुई थी कुश्ती'
ईटीवी भारत से बात करते हुए सोनम ने कहा कि, आज की जीत से मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मैं बहुत खुश हूं. पहले भी मेरी और साक्षी दीदी की दो बार कुश्ती हो चुकी है. जिसमें दोनों ही बार में साक्षी दीदी को हरा चुकी हूं. तब भी अच्छी कुश्ती हुई थी. आज की कुश्ती भी अच्छी रही.
'अब ओलंपिक की तैयारी पर जोर'
सोनम का कहना है कि अब ओलंपिक के लिए कैंप लगना है. जिसमें वह ओलंपिक के लिए तैयारी करेंगी. उन्होंने कहा कि वह कोच और अपने पिता के बताए शिड्यूल को फॉलो कर रही हैं. जिससे ओलंपिक में क्वालीफाई करें सकें. उन्होंने यह भी बताया कि उनकगे पिता भी पहलवान रहे हैं.
'आर्मी से रिटायर्ड हैं मेरे कोच'
सोनम ने बताया कि उनका भाई भी रेसलर है. वह भी रेसलिंग करता है. उनके कोच आर्मी से हैं जो उनके पिताजी के दोस्त हैं. उन्होंने आर्मी से रिटारय होने के बाद गांव में ही एकेडमी खोल रखी है. जहां पर वह प्रैक्टिस करती हैं. सोनम की जीत पर उनके पिता पहलवान राजेंद्र और कोच बेहद खुश नजर आए. उनके पिता राजेंद्र और कोच भी सोनम के ओलंपिक के लिए क्वालीफाई को लेकर जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं.

आगरा: जिले में आयोजित 23वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला कुश्ती चैंपियनशिप में शनिवार को बड़ा उलटफेर हुआ. यहां 62 किलोग्राम वर्ग के फाइनल मुकाबले में सोनम ने ओलंपियन साक्षी मलिक को पछाड़ दिया. अपने से जूनियर सोनम से पटखनी खाकर ओलंपियन साक्षी मलिक बेहद मायूस दिखीं. बिना पुरस्कार लिए ही वह वहां से रवाना हो गईं. ईटीवी भारत ने सोनम से एक्सक्लुसिव बातचीत की. ईटीवी भारत से सोनम ने कहा कि पहले भी साक्षी दीदी को पछाड़ चुकीं हूं. अब मेरा फोकस ओलंपिक पर है.

रेसलर सोनम से बातचीत.
आगरा के गांव लड़ामदा में दो दिवसीय राष्ट्रीय सीनियर महिला चैम्पियनशिप में ओलंपियन साक्षी मलिक को कुश्ती में पटखनी देने के बाद सोनम एकदम सुर्खियों में आ गईं हैं. इस चैंपियनशिप की वह स्टार बन गईं हैं. सोनम को बधाई देने के लिए साथी पहलवानों की भीड़ लग गई. लोग भी उनके साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाने के लिए उमड़ पड़े.
सोनम ने ओलंपियन साक्षी मलिक को हराया.
सोनम ने ओलंपियन साक्षी मलिक को हराया.
'पहले भी साक्षी संग हुई थी कुश्ती'
ईटीवी भारत से बात करते हुए सोनम ने कहा कि, आज की जीत से मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मैं बहुत खुश हूं. पहले भी मेरी और साक्षी दीदी की दो बार कुश्ती हो चुकी है. जिसमें दोनों ही बार में साक्षी दीदी को हरा चुकी हूं. तब भी अच्छी कुश्ती हुई थी. आज की कुश्ती भी अच्छी रही.
'अब ओलंपिक की तैयारी पर जोर'
सोनम का कहना है कि अब ओलंपिक के लिए कैंप लगना है. जिसमें वह ओलंपिक के लिए तैयारी करेंगी. उन्होंने कहा कि वह कोच और अपने पिता के बताए शिड्यूल को फॉलो कर रही हैं. जिससे ओलंपिक में क्वालीफाई करें सकें. उन्होंने यह भी बताया कि उनकगे पिता भी पहलवान रहे हैं.
'आर्मी से रिटायर्ड हैं मेरे कोच'
सोनम ने बताया कि उनका भाई भी रेसलर है. वह भी रेसलिंग करता है. उनके कोच आर्मी से हैं जो उनके पिताजी के दोस्त हैं. उन्होंने आर्मी से रिटारय होने के बाद गांव में ही एकेडमी खोल रखी है. जहां पर वह प्रैक्टिस करती हैं. सोनम की जीत पर उनके पिता पहलवान राजेंद्र और कोच बेहद खुश नजर आए. उनके पिता राजेंद्र और कोच भी सोनम के ओलंपिक के लिए क्वालीफाई को लेकर जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.