आगरा: ताजनगरी में एक रिटायर्ड फौजी के बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से सिर में गोली मार ली. घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आगरा के थाना सिकंदरा के शास्त्रीपुरम स्थित नील पदम कुंज में एक रिटायर्ड फौजी के बेटे ने घर में रखी लाइसेंसी पिस्टल से सिर में गोली मार ली. परिजन पिस्टल की तेज आवाज सुनकर बेटे के कमरे में पहुंचे और बेटे रोहित को लहूलुहान देख कर चीख-पुकार मच गई. इसके बाद आनन-फानन में इलाज के लिए रोहित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां अब उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. रोहित एक ऑटोमोबाइल कंपनी में जॉब करते हैं.
यह भी पढ़ें- पत्नी ने हायर किए शार्प शूटर, दिनदहाड़े करवाई पति की हत्या
वहीं, थाना सिकंदरा प्रभारी आंनद कुमार शाही ने बताया कि सूचना मिली की रिटायर्ड फौजी की लाइसेंसी पिस्टल से उनके बेटे रोहित ने अपने आप को गोली मारी है. इलाज के बाद अब उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि रोहित ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी जांच पड़ताल की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप