आगरा: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री के लॉकडाउन की अपील का खासा असर देखने को मिल रहा है. जिले में एक युवक ने इसकी मिसाल पेश करते हुए पिता की मौत होने के बाद अंतिम संस्कार के लिए अपने रिश्तेदारों को घर में ही रहने को कहा. साथ ही मृतक के बेटे ने रिश्तदारों से हाथ जोड़कर घर जाने की अपील की और पिता की आत्मा की शांति के लिए घर से ही प्रार्थना करने की अपील की.
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पेश की मिसाल
ताजनगरी के शाहगंज थाना क्षेत्र के भोगीपुरा के रहने वाले मुकेश के पिता का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को निधन हो गया. मौत के बाद रिश्तेदार सांत्वना देने के लिए मृतक के घर पहुंच गए. तभी मृतक के बेटे ने अपने परिवार के सदस्यों को पहले मास्क दिए और सांत्वना देने के लिए घर पहुंचे लोगों को लॉकडाउन की अपील का ध्यान दिलाते हुए सभी से अपने घर जाकर पिता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने की अपील की.
10 से 15 परिवार के खास लोग मास्क लगाकर मृतक का अंतिम संस्कार करने के लिए ताजगंज के शमशान घाट पहुंचे, जहां बेटे ने पिता का अंतिम संस्कार कर दिया गया.