आगराः आगरा-ग्वालियर रोड से मलपुरा नहर दक्षिणी बाईपास के किनारे अक्सर गंदगी के ढेर देखे जाते हैं. शनिवार को गंदगी के ढेरों के बीच सोन पापड़ी के ढेर दिखाई दिए. सोन पापड़ी को जलाया जा रहा था और तेज गति से धुआं उठ रहा था. यह देख ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने विरोध किया. इसके बीच मिनी ट्रक चालक जो मौके से गलती मानकर भाग निकला. एक्सपायर डेट की सोन पपड़ी इस समय क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.
मिनी ट्रक चालक का कहना था कि सोन पपड़ी को नष्ट किया जाएगा, ताकि कोई गाय न खा सके और ना बदबू आए. सोन पपड़ी को जलता देखकर जखौदा के प्रधान पति अजय कुमार ने मिनी ट्रक चालक को रोका और वहां सोन पपड़ी नहीं उतारने दी, जो सोन पपड़ी जल चुकी थी वही जलाई बाकी को वापस कर दिया. अजय कुमार ने बताया कि इस रोड के किनारे से कॉलेज के छात्र और ग्रामीण राहगीर निकलते हैं. राहगीरों को निकलने में असुविधा का सामना करना पड़ता है. प्रधान पति का कहना है कि कुछ लोग यहां गंदगी का अंबार लगा देते हैं, जिसके चलते राहगीरों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कुछ लोग यहां कतरन डाल देते हैं, तो कुछ गंदगी डाल जाते हैं.
किसान सोनू चाहर ने बताया है कि खेतों में पानी लगाते समय यहां से गंदगी की बदबू आती है, जिसके चलते गंदगी से बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. नहर के किनारे अक्सर लोग गंदगी और वेस्ट मटेरियल को डाल देते हैं. मिनी ट्रक द्वारा जब एक्सपायरी डेट की सोन पपड़ी डाली गई, तो उन्होंने इसका विरोध किया. उससे पहले मिनी ट्रक चालक सोन पपड़ी उतार कर आग लगा चुका था. आग लगने से चारों तरफ दुआ ही दुआ हो गया और वातावरण दूषित हो गया. मिनी ट्रक चालक ने अपनी गलती मानी और वह वहां से निकल गया. एक्सपायरी डेट की सोन पपड़ी देखकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है कि आखिर इतनी सारी सोनपापड़ी कहां से आई. आवारा गोवंश एवं आवारा जानवर कुत्ते बिल्ली खाकर बीमारियां का शिकार होने की भी आशंका जताई है.
पढ़ेंः मक्खियों के आतंक से नहीं हो रही इन गांवों के युवाओं की शादी, बहुएं मायके जाने को मजबूर