आगराः आगरा के एमजी रोड पर 45 बच्चे भीख मांगते पाये गये हैं. ये रिपोर्ट बाल अधिकार कार्यकर्ता एवं महफूज संस्था के समन्वयक नरेश पारस के ने दी है. उन्होंने रिपोर्ट को एसपी सिटी कार्यालय को सौंप दिया है और बच्चों को मुक्त कराने की मांग की है. उन्होंने बताया कि जिले के हर चौराहे पर भिखारियों का कब्जा है. अधिकांश मात्रा में बच्चे भीख मांग रहे हैं. उनके गले में कपड़े के थैले बंधे होते हैं. जिसमें पैसों का कलेक्शन रखा होता है. बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चों को गोद में रखकर भीख मांगती हैं.
महफूज संस्था ने किया सर्वे
महफूज संस्था के किए गए एमजी रोड के सर्वे में 45 बच्चे जिनमें हरीपर्वत, प्रतापपुरा, संजय प्लेस, एत्मादुद्दौला, शाह मार्केट, तहसील और भी कई इलाकों पर भीख मांगते पाए गए. जिनके फोटो एवं वीडियो महफूज के पास हैं.
पर्यटकों के सामने खराब होती है छवि
नरेश पारस ने बताया कि आगरा एक पर्यटन नगरी है. यहां देशी-विदेशी पर्यटक आते रहते हैं. उनसे जब बच्चे भीख मांगते हैं, तो शहर की छवि खराब होती है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस के बीट अधिकारी और स्थानीय खूफिया विभाग के माध्यम से गोपनीय जांच कराई जाए. भीख मांगने वालों को चिन्हित किया जाए और संबंधित विभागों के साथ मिलकर बच्चों को मुक्त कराया जाए. दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए