आगरा: जिले में जगनेर थाना क्षेत्र के नौनी गांव में बुधवार शाम घर में खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर में आग लग गई. आग लगने से पति पत्नी और बच्चे समेत छह लोग झुलस गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग से झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
घटना बुधवार दोपहर करीब तीन बजे की है. शमशाद की पत्नी जैतून गैस चूल्हे पर खाना पका रही थी. अचानक पाइप लीकेज होने लगा और उसमें आग लग गई. आग की लपटों में शमसाद, पत्नी जैतून और उसके बच्चे घिर गए. पड़ोसियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक रसोई का जरूरी सामान जल चुका था. स्थानीय लोगों की सूचना पर जगनेर इंस्पेक्टर कुशल पाल सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और आग में झुलसे लोगों को अस्पताल भेज दिया. झुलसे लोगों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
वहीं दूसरी घटना में वीरभान गांव में मुकेश पुत्र नत्थीलाल के घर में अचानक आग लग गई, जिसमें घर में रखा सामान, भूसा, कपड़े अनाज आदि जलकर राख हो गया. प्रभारी निरीक्षक जगनेर कुशलपाल सिंह ने बताया कि "खाना बनाते समय गैस लीकेज होने से हादसा हुआ है. हादसे में झुलसे सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है."