ETV Bharat / state

खाना बनाते समय गैस लीक होने लगी आग, 6 लोग झुलसे

आगरा में बुधवार को खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर में आग लग गई. आग लगने से पति पत्नी और बच्चे समेत छह लोग झुलस गए. आग में झुलसे सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

fire broke out in agra
गैस लीक होने से लगी आग
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 8:25 PM IST

आगरा: जिले में जगनेर थाना क्षेत्र के नौनी गांव में बुधवार शाम घर में खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर में आग लग गई. आग लगने से पति पत्नी और बच्चे समेत छह लोग झुलस गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग से झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

घटना बुधवार दोपहर करीब तीन बजे की है. शमशाद की पत्नी जैतून गैस चूल्हे पर खाना पका रही थी. अचानक पाइप लीकेज होने लगा और उसमें आग लग गई. आग की लपटों में शमसाद, पत्नी जैतून और उसके बच्चे घिर गए. पड़ोसियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक रसोई का जरूरी सामान जल चुका था. स्थानीय लोगों की सूचना पर जगनेर इंस्पेक्टर कुशल पाल सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और आग में झुलसे लोगों को अस्पताल भेज दिया. झुलसे लोगों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.


वहीं दूसरी घटना में वीरभान गांव में मुकेश पुत्र नत्थीलाल के घर में अचानक आग लग गई, जिसमें घर में रखा सामान, भूसा, कपड़े अनाज आदि जलकर राख हो गया. प्रभारी निरीक्षक जगनेर कुशलपाल सिंह ने बताया कि "खाना बनाते समय गैस लीकेज होने से हादसा हुआ है. हादसे में झुलसे सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है."

आगरा: जिले में जगनेर थाना क्षेत्र के नौनी गांव में बुधवार शाम घर में खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर में आग लग गई. आग लगने से पति पत्नी और बच्चे समेत छह लोग झुलस गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग से झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

घटना बुधवार दोपहर करीब तीन बजे की है. शमशाद की पत्नी जैतून गैस चूल्हे पर खाना पका रही थी. अचानक पाइप लीकेज होने लगा और उसमें आग लग गई. आग की लपटों में शमसाद, पत्नी जैतून और उसके बच्चे घिर गए. पड़ोसियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक रसोई का जरूरी सामान जल चुका था. स्थानीय लोगों की सूचना पर जगनेर इंस्पेक्टर कुशल पाल सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और आग में झुलसे लोगों को अस्पताल भेज दिया. झुलसे लोगों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.


वहीं दूसरी घटना में वीरभान गांव में मुकेश पुत्र नत्थीलाल के घर में अचानक आग लग गई, जिसमें घर में रखा सामान, भूसा, कपड़े अनाज आदि जलकर राख हो गया. प्रभारी निरीक्षक जगनेर कुशलपाल सिंह ने बताया कि "खाना बनाते समय गैस लीकेज होने से हादसा हुआ है. हादसे में झुलसे सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.