आगरा: एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए. हादसे में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस भी एत्मादपुर के छलेसर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. दोनों हादसों में कुल छह लोग घायल हो गए. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है, क्योंकि पहले फतेहाबाद टोल पर हुए हादसे में चार घायलों को उपचार मिलने में देरी हो गई. छलेसर पर एंबुलेंस के दुर्घटनाग्रस्त होने से एंबुलेंस कर्मी भी घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- बहराइच जिले के निवासी अफाक, मुबारक, उमेश साहनी और राशिद कार से जयपुर राजस्थान के लिए जा रहे थे.
- गुरुवार शाम से गाड़ी चलाते रहने के कारण चारों ही लोग थके हुए थे.
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर चारों गुरुवार देर रात पहुंचे.
- शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे आगरा इंटरचेंज से करीब 9.8 किलोमीटर पहले गाड़ी चला रहे अफाक को झपकी लग गई.
- नींद में गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई.
- इससे चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
- घायलों को फतेहाबाद टोल प्लाजा की एंबुलेंस उपचार के लिए आगरा की तरफ रवाना हुई.
- एंबुलेंस में ड्यूटी डॉक्टर अनूप और चालक प्रवेश थे.
- रिंग रोड से यमुना एक्सप्रेस-वे पर लिंक रोड से उतरते समय बड़ा पत्थर आ जाने के कारण एंबुलेंस का टायर फट गया.
- इससे एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई.
स्थानीय लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से बाहर निकाला. इस हादसे में ड्यूटी डॉक्टर अनूप और एंबुलेंस चालक प्रवेश भी घायल हो गए. पुलिस ने सभी छह घायलों को आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां कुछ की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है.