ETV Bharat / state

Taj Mahotsav 2023 : ताज महोत्सव में पवनदीप और अरुणिता ने बांधा समां, जमकर झूमे दर्शक - Agra Taj Mahotsav 2023

आगरा ताज महोत्सव में इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल ने मधुर आवाज और सुपरहिट गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनके गीतों के दर्शक जमकर झूमने लगे.

etv bharat
ताज महोत्सव में पवनदीप और अरुणिता.
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 3:14 PM IST

ताज महोत्सव में पवनदीप और अरुणिता.

आगराः आगरा ताज महोत्सव में शनिवार की रात इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल के नाम रही. दोनों सिंगर ने श्रोताओं के बीच आकर अपनी हरफनमौला गायकी से दर्शकों को सराबोर कर दिया. शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच से देर रात सिंगर की मधुर आवाज और सुपरहिट गीतों पर दर्शक झूमते रहे.

बता दें कि शिल्पग्राम में शनिवार को रात लगभग 10: 30 बजे इंडियन आइडल की विजेता पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल पहुंचे. मुक्ताकाशी मंच पर सबसे पहले अरुणिता आईं तो श्रोताओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया. इंडियन आइडल से प्रसिद्धि पा चुकी अरुणिता ने सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए वाह आगरा और क्या गाने सुनने के लिए तैयार हो की आवाज लगाई, जिस पर श्रोताओं ने कहा कि उन्हें सुनने के लिए ही आए हैं.

इसके बाद सबसे पहले अरुणिता ने 'अगर तुम साथ हो हर गम फिसल जाए सुनाया. फिर, जरा सा है तू एक तारा तारा, तू की जाने प्यार मेरा, जो भेजी थी दुआ वो जाके आसमा से टकराकर आ गई लौट के सदा, न जाने कोई कैसी ये जिंदगानी, जिंदगानी हमारी अधूरी कहानी, सुनाकर श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी.

इसके बाद पवनदीप राजन मंच पर आए तो उन्होंने कहा कि आगरा वालों आज महफिल लूटकर जाऊंगा. उन्होंने जो तुम न हो, तो रहेंगे हम नहीं, कभी न कहना अलविदा, कैसे हुआ तू इतना जरूरी कैसे हुआ, हो आज मौसम बड़ा बेईमान, आने वाला कोई तूफान है. सुनाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके अलावा मुक्ताकाशी मंच से कनाडा की पलक विमान ने अभी अपने शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया. बिहार के आईपीएस आलोक राज ने भजन और गीत की प्रस्तुति दी. आई लव आगरा प्वाइंट पर गायन और कथक की प्रस्तुतियां हुईं.

पढ़ेंः Taj Mahotsav 2023: अवध में राम आए हैं.. साधो बैंड ने बांधा समां, शानदार प्रस्तुति पर झूमे दर्शक

ताज महोत्सव में पवनदीप और अरुणिता.

आगराः आगरा ताज महोत्सव में शनिवार की रात इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल के नाम रही. दोनों सिंगर ने श्रोताओं के बीच आकर अपनी हरफनमौला गायकी से दर्शकों को सराबोर कर दिया. शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच से देर रात सिंगर की मधुर आवाज और सुपरहिट गीतों पर दर्शक झूमते रहे.

बता दें कि शिल्पग्राम में शनिवार को रात लगभग 10: 30 बजे इंडियन आइडल की विजेता पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल पहुंचे. मुक्ताकाशी मंच पर सबसे पहले अरुणिता आईं तो श्रोताओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया. इंडियन आइडल से प्रसिद्धि पा चुकी अरुणिता ने सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए वाह आगरा और क्या गाने सुनने के लिए तैयार हो की आवाज लगाई, जिस पर श्रोताओं ने कहा कि उन्हें सुनने के लिए ही आए हैं.

इसके बाद सबसे पहले अरुणिता ने 'अगर तुम साथ हो हर गम फिसल जाए सुनाया. फिर, जरा सा है तू एक तारा तारा, तू की जाने प्यार मेरा, जो भेजी थी दुआ वो जाके आसमा से टकराकर आ गई लौट के सदा, न जाने कोई कैसी ये जिंदगानी, जिंदगानी हमारी अधूरी कहानी, सुनाकर श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी.

इसके बाद पवनदीप राजन मंच पर आए तो उन्होंने कहा कि आगरा वालों आज महफिल लूटकर जाऊंगा. उन्होंने जो तुम न हो, तो रहेंगे हम नहीं, कभी न कहना अलविदा, कैसे हुआ तू इतना जरूरी कैसे हुआ, हो आज मौसम बड़ा बेईमान, आने वाला कोई तूफान है. सुनाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके अलावा मुक्ताकाशी मंच से कनाडा की पलक विमान ने अभी अपने शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया. बिहार के आईपीएस आलोक राज ने भजन और गीत की प्रस्तुति दी. आई लव आगरा प्वाइंट पर गायन और कथक की प्रस्तुतियां हुईं.

पढ़ेंः Taj Mahotsav 2023: अवध में राम आए हैं.. साधो बैंड ने बांधा समां, शानदार प्रस्तुति पर झूमे दर्शक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.