ETV Bharat / state

भव्य होगा भीम नगरी का रजत जयंती समारोह

आगरा जिले में हर वर्ष तीन दिवसीय भीम नगरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस साल भीम नगरी का रजत जयंती समारोह मनाया जाएगा, जिसको लेकर केंद्रीय एवं क्षेत्रीय समिति की बैठक हुई. इस बैठक में समारोह को भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया. समिति के अध्यक्ष राज्यमंत्री डॉ जीएस धर्मेश भी इस दौरान मौजूद रहे.

bhim nagari silver jubilee ceremony
भीम नगरी रजत जयंती समारोह.
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 10:32 PM IST

आगरा : ताजनगरी में डॉ. भीमराव आम्बेडकर जयंती पर भीम नगरी कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सामुदायिक केंद्र चक्कीपाट छीपीटोला पर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता राज्यमंत्री डॉ जीएस धर्मेश ने की. इस मौके पर बैठक में मौजूद सभी समाज के लोगों ने अपने-अपने प्रस्ताव रखें. इसमें एक मत से भीम नगरी की रजत जयंती को भव्य बनाने का निर्णय लिया गया.

अप्रैल माह में होता है भीम नगरी का आयोजन

बता दें कि हर वर्ष तीन दिवसीय भीम नगरी का आयोजन अप्रैल माह में किया जाता है. इस बार भीम नगरी कार्यक्रम का आयोजन बिजली घर स्थित रामलीला मैदान पर किया जाना है. इसकी तैयारियों को लेकर केन्द्रीय एवं क्षेत्रीय समिति की बैठक सामुदायिक केंद्र पर हुई. बैठक में सभी पदाधिकारियों ने भीम नगरी के आयोजन को भव्य बनाने पर जोर दिया. समिति के अध्यक्ष राज्यमंत्री डॉ जीएस धर्मेश ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती के आयोजन 14 से 17 अप्रैल तक किया जाता है. उन्होंने बताया कि गत वर्ष कोरोना के कारण भीम नगरी आयोजन को स्थगित करना पड़ा था. जिसमें महामहिम राष्ट्रपति का मुख्यातिथि के तौर पर आना प्रस्तावित था. मगर इस बार भी महामहिम राष्ट्रपति को बुलाने का प्रयास कर रहे हैं.

आयोजन से पूर्व कराए जाएंगे विकास कार्य

केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष भारत सिंह ने कहा कि भीम नगरी के आयोजन से पूर्व क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाएंगे. इसको लेकर संबंधित विभागों को अवगत कराया जाएगा. अशोक पिप्पल ने कहा कि नाला काजीपाड़ा क्षेत्र वासियों के लिए समस्या बना हुआ है. इसका निर्माण जल्द करना चाहिए, जिससे आयोजन के दौरान लोगों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े.

बाबा साहेब के नाम पर हो मेट्रो स्टेशन का नाम

समिति के महामंत्री धर्मेंद्र सोनी ने कहा कि आगामी समय में बिजलीघर पर बनाने वाला मेट्रो स्टेशन के नाम बाबा साहब के नाम भीमराव आम्बेडकर के नाम पर रखा जाए. इस मौके पर संरक्षक करतार सिंह भारती, संयोजक सुभाष भिलावली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश भारत, मीडिया प्रभारी आशीष कुमार प्रिंस, कोषाध्यक्ष श्याम जरारी, आदि उपस्थित रहे.

आगरा : ताजनगरी में डॉ. भीमराव आम्बेडकर जयंती पर भीम नगरी कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सामुदायिक केंद्र चक्कीपाट छीपीटोला पर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता राज्यमंत्री डॉ जीएस धर्मेश ने की. इस मौके पर बैठक में मौजूद सभी समाज के लोगों ने अपने-अपने प्रस्ताव रखें. इसमें एक मत से भीम नगरी की रजत जयंती को भव्य बनाने का निर्णय लिया गया.

अप्रैल माह में होता है भीम नगरी का आयोजन

बता दें कि हर वर्ष तीन दिवसीय भीम नगरी का आयोजन अप्रैल माह में किया जाता है. इस बार भीम नगरी कार्यक्रम का आयोजन बिजली घर स्थित रामलीला मैदान पर किया जाना है. इसकी तैयारियों को लेकर केन्द्रीय एवं क्षेत्रीय समिति की बैठक सामुदायिक केंद्र पर हुई. बैठक में सभी पदाधिकारियों ने भीम नगरी के आयोजन को भव्य बनाने पर जोर दिया. समिति के अध्यक्ष राज्यमंत्री डॉ जीएस धर्मेश ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती के आयोजन 14 से 17 अप्रैल तक किया जाता है. उन्होंने बताया कि गत वर्ष कोरोना के कारण भीम नगरी आयोजन को स्थगित करना पड़ा था. जिसमें महामहिम राष्ट्रपति का मुख्यातिथि के तौर पर आना प्रस्तावित था. मगर इस बार भी महामहिम राष्ट्रपति को बुलाने का प्रयास कर रहे हैं.

आयोजन से पूर्व कराए जाएंगे विकास कार्य

केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष भारत सिंह ने कहा कि भीम नगरी के आयोजन से पूर्व क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाएंगे. इसको लेकर संबंधित विभागों को अवगत कराया जाएगा. अशोक पिप्पल ने कहा कि नाला काजीपाड़ा क्षेत्र वासियों के लिए समस्या बना हुआ है. इसका निर्माण जल्द करना चाहिए, जिससे आयोजन के दौरान लोगों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े.

बाबा साहेब के नाम पर हो मेट्रो स्टेशन का नाम

समिति के महामंत्री धर्मेंद्र सोनी ने कहा कि आगामी समय में बिजलीघर पर बनाने वाला मेट्रो स्टेशन के नाम बाबा साहब के नाम भीमराव आम्बेडकर के नाम पर रखा जाए. इस मौके पर संरक्षक करतार सिंह भारती, संयोजक सुभाष भिलावली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश भारत, मीडिया प्रभारी आशीष कुमार प्रिंस, कोषाध्यक्ष श्याम जरारी, आदि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.