आगराः सिख समाज प्रतिनिधिमंडल के 51 सदस्यों ने बुधवार को सीएम योगी आदिनाथ से भेंट करने पहुंचे. इस दौरान सन 1984 के सिख विरोधी नरसंहार के जांच के लिए गठित एसआईटी के द्वारा 14 से अधिक आरोपी की गिरफ्तारी की जाने पर सीएम योगी को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्हें समाज का सर्वोच्च सम्मान श्री साहिब देकर सम्मानित किया. प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करने के लिए विशेष रूप से तख्त हरमंदिर पटना साहिब के जत्थेदार एवं महान संत सिंह साहिब ज्ञानी रंजीत सिंह थे. आगरा से अल्पसंख्यक मोर्चा ब्रिज क्षेत्रीय महामंत्री बंटी ग्रोवर भी सीएम का आभार व्यक्त करने पहुंचे.
आगरा के अल्पसंख्यक मोर्चा ब्रज क्षेत्र के महामंत्री बंटी ग्रोवर ने बताया कि 38 साल बाद सिख समाज के लोगों को न्याय मिला है. क्योंकि 1984 के सिख विरोधी नरसंहार में कई सिखों का नरसंहार हुआ. कई एसआईटी की टीमें गठित हुईं, लेकिन आज तक सिख समाज को न्याय नहीं मिला. लेकिन योगी सरकार में गठित एसआईटी के द्वारा 14 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. इस वजह से हमने उनको धन्यवाद दिया.
पढ़ेंः ग्राम पंचायतों में मनरेगा के फंड से बनेंगे महापुरुषों के नाम पर भारत सेवा निर्माण केंद्र
उल्लेखनीय है कि 31 अक्टूबर 1984 को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई थी. इसके अगले ही दिन यानी कि 1 नवंबर 1984 से दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में सिख विरोधी दंगे भड़क उठे थे. इन दंगों में कई लोग प्रभावित हुए थे, कई बेघर हुए थे, तो कई परिवारों ने अपने परिजनों को खो दिया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप