ETV Bharat / state

धनतेरस पर धन वर्षा को सज गए बाजार, अच्छे कारोबार की उम्मीद - dhanteras festival in agra

धनतेरस त्योहार के मद्देनजर आगरा में दुकानें सज गई हैं. धनतेरस में होने वाली खरीदारी को देखते हुए दुकानदारों ने भी कमर कस ली है. ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए सर्राफा कारोबारियों ने सोने-चांदी के सिक्कों के साथ चांदी की मूर्तियों को भी दुकानों पर सजाया है. ऑटो मोबाइल, बुलियन, कपड़ा बाजार और इलेक्ट्रॉनिक बाजार भी सज गए हैं.

धनतेरस त्योहारों पर सजी दुकानें
धनतेरस त्योहारों पर सजी दुकानें.
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 10:12 AM IST

Updated : Nov 12, 2020, 1:01 PM IST

आगरा : धनतेरस के लिए बाजार सज गया है. किनारी बाजार के साथ नमक मंडी बाजार, एमजी रोड, शाहगंज और अन्य बाजारों में लाइटिंग की गई है. धनतेरस पर सोना चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. इसके चलते सराफा कारोबारियों की दुकान पर अच्छी खासी भीड़ रहती है. लोगों की डिमांड को देखते हुए आगरा में सर्राफा कारोबारियों ने सोने-चांदी के सिक्कों के साथ ही चांदी की मद्रास और कोल्हापुर की मूर्ति के साथ ही आगरा में चांदी की मूर्तियों को भी दुकानों पर सजाया है. ऑटो मोबाइल, बुलियन, कपड़ा बाजार और इलेक्ट्रॉनिक बाजार भी सज गए हैं.

धनतेरस से पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत होती है, लेकिन इस बार धनतेरस दो दिन का है. इसलिए सर्राफा कारोबारियों ने बुधवार शाम को ही अपने बाजारों को सजा लिया. बाजार कमेटियों ने लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था की है. सुरक्षा के लिहाज से सभी सर्राफा बाजारों में पुलिस की तैनाती भी की गई है.

धनतेरस से कारोबारियों को उम्मीद.

सिक्का और मूर्ति की डिमांड

किनारी बाजार सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशचंद्र गर्ग का कहना है कि, दीपावली पर सोने चांदी के सिक्कों की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है. बिछुए और पायल भी खूब बिकती हैं. लोग सोने के अन्य आभूषण भी खरीदते हैं. इसको लेकर सिक्के और आभूषणों को भी दुकानों पर सजाया गया है. नवरात्र और करवाचौथ की तरह इस बार भी धनतेरस पर अच्छे कारोबार की उम्मीद है. चांदी के जिस तरह से भाव बढ़े हैं. उससे कुछ कारोबार पर असर पड़ेगा. बाजार को भी सजा दिया है.

etv bharat
चांदी के सिक्कों की बढ़ी डिमांड.

25% कारोबार की उम्मीद

किनारी बाजार सर्राफा एसोसिएशन के मंत्री अंकुर जैन का कहना है कि, पिछले साल धनतेरस पर आगरा में सर्राफा कारोबारियों का 500 से 700 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ था. लॉकडाउन के बाद अच्छा कारोबार हुआ, लेकिन अब उम्मीद कम दिखाई दे रही है. इस बार सिर्फ 25% ही कारोबार रहने की उम्मीद दिखाई दे रही है. धनतेरस पर लोगों की डिमांड देखकर चांदी के लक्ष्मी-गणेश के सिक्कों के साथ ही मद्रासी, कोल्हापुरी के साथ आगरा की मूर्तियों से भी बाजार सज गई हैं.

etv bharat
धनतेरस त्योहारों पर सजी दुकानें.


यह रही कीमत

- 6300 रुपए की कोल्हापुरी 100 ग्राम चांदी की मूर्ति.
-7800 रुपए की आगरा की 100 ग्राम चांदी की मूर्ति.
-680 रुपए का दस ग्राम चांदी के डॉलर की कीमत.
-650 रुपए का दस ग्राम चांदी के सिक्का की कीमत.

सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि, पिछले साल के मुकाबले सोने-चांदी की कीमत भी बढ़ी है. इसके बाद कोरोना का असर भी इस बार धनतेरस के कारोबार पर साफ दिखाई दे रहा है. धनतेरस को लेकर ऑटो मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के बाजार भी खूब सज गए हैं.

आगरा : धनतेरस के लिए बाजार सज गया है. किनारी बाजार के साथ नमक मंडी बाजार, एमजी रोड, शाहगंज और अन्य बाजारों में लाइटिंग की गई है. धनतेरस पर सोना चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. इसके चलते सराफा कारोबारियों की दुकान पर अच्छी खासी भीड़ रहती है. लोगों की डिमांड को देखते हुए आगरा में सर्राफा कारोबारियों ने सोने-चांदी के सिक्कों के साथ ही चांदी की मद्रास और कोल्हापुर की मूर्ति के साथ ही आगरा में चांदी की मूर्तियों को भी दुकानों पर सजाया है. ऑटो मोबाइल, बुलियन, कपड़ा बाजार और इलेक्ट्रॉनिक बाजार भी सज गए हैं.

धनतेरस से पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत होती है, लेकिन इस बार धनतेरस दो दिन का है. इसलिए सर्राफा कारोबारियों ने बुधवार शाम को ही अपने बाजारों को सजा लिया. बाजार कमेटियों ने लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था की है. सुरक्षा के लिहाज से सभी सर्राफा बाजारों में पुलिस की तैनाती भी की गई है.

धनतेरस से कारोबारियों को उम्मीद.

सिक्का और मूर्ति की डिमांड

किनारी बाजार सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशचंद्र गर्ग का कहना है कि, दीपावली पर सोने चांदी के सिक्कों की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है. बिछुए और पायल भी खूब बिकती हैं. लोग सोने के अन्य आभूषण भी खरीदते हैं. इसको लेकर सिक्के और आभूषणों को भी दुकानों पर सजाया गया है. नवरात्र और करवाचौथ की तरह इस बार भी धनतेरस पर अच्छे कारोबार की उम्मीद है. चांदी के जिस तरह से भाव बढ़े हैं. उससे कुछ कारोबार पर असर पड़ेगा. बाजार को भी सजा दिया है.

etv bharat
चांदी के सिक्कों की बढ़ी डिमांड.

25% कारोबार की उम्मीद

किनारी बाजार सर्राफा एसोसिएशन के मंत्री अंकुर जैन का कहना है कि, पिछले साल धनतेरस पर आगरा में सर्राफा कारोबारियों का 500 से 700 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ था. लॉकडाउन के बाद अच्छा कारोबार हुआ, लेकिन अब उम्मीद कम दिखाई दे रही है. इस बार सिर्फ 25% ही कारोबार रहने की उम्मीद दिखाई दे रही है. धनतेरस पर लोगों की डिमांड देखकर चांदी के लक्ष्मी-गणेश के सिक्कों के साथ ही मद्रासी, कोल्हापुरी के साथ आगरा की मूर्तियों से भी बाजार सज गई हैं.

etv bharat
धनतेरस त्योहारों पर सजी दुकानें.


यह रही कीमत

- 6300 रुपए की कोल्हापुरी 100 ग्राम चांदी की मूर्ति.
-7800 रुपए की आगरा की 100 ग्राम चांदी की मूर्ति.
-680 रुपए का दस ग्राम चांदी के डॉलर की कीमत.
-650 रुपए का दस ग्राम चांदी के सिक्का की कीमत.

सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि, पिछले साल के मुकाबले सोने-चांदी की कीमत भी बढ़ी है. इसके बाद कोरोना का असर भी इस बार धनतेरस के कारोबार पर साफ दिखाई दे रहा है. धनतेरस को लेकर ऑटो मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के बाजार भी खूब सज गए हैं.

Last Updated : Nov 12, 2020, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.