आगराः जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र में सामूहिक रूप से खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. दरअसल शाहगंज थाने क्षेत्र के गांव ग्यासपुरा निवासी दीपक कुमार ने पत्नी और दो बेटियों सहित जहरीला पदार्थ खा लिया. विशाक्त पदार्थ खाने के बाद युवक ने अपने रिश्तेदारों को इस पूरी घटना का वीडियो भेज दिया. दीपक कुमार जूता कारीगर है. बीते दिनों उसने मुकेश सागर नाम के व्यक्ति से 1.15 लाख रुपये का कर्ज लिया था. कर्ज अधिक होने से वह परेशान था.
मामला बीते शनिवार की देर रात का है, जब उसने सूदखोरी से परेशान होकर परिवार सहित खुदकुशी करने की कोशिश की. पीड़ित के रिश्तेदारों को जब घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने आनन-फानन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है. दीपक की रिश्तेदार रूबी ने बताया कि रविवार सुबह उन्होंने वाट्सऐप पर घटना का वीडियो देखा. इसके बाद वह दीपक के घर पहुंचे तो देखा कि ललित का घर बंद है. रूबी ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से उसने दीपक सहित उसकी पत्नी और दोनों बेटियों को घर से निकाला.
पीड़ित के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
जनपद में एक जूता कारीगर ने अपने परिवार सहित खुदकुशी करने की कोशिश की. पीड़ित के परिजनों ने मुकेश सागर नाम के व्यक्ति को घटना का जिम्मेदार बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. दीपक कुमार के परिजनों का कहना है कि उसने एक साल पहले मुकेश सागर से 1.15 लाख रुपये कर्ज लिए थे. उधार के इन रुपयों पर 10 प्रतिशत का ब्याज चल रहा था. दीपक का लॉकडाउन के समय काम बंद हो गया. इसके कारण वह कर्ज के रुपये अदा नहीं कर पाया. कर्ज का पैसा वापस न करने के कारण मुकेश सागर कई बार दीपक के घर पर आया और मारपीट की. इसके बाद कर्जदारों से तंग होकर दीपक ने 23 सितंबर को मकान बेचने का सौदा कर दिया. घर बेचकर दीपक कर्जदारों के घर पुरानी रकम चुकाने गया, तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की.
पीड़ित पक्ष ने पुलिस से की शिकायत
पीड़ित की परिजन बेबी ने मुकेश सागर पर दीपक के साथ मारपीट करने और परेशान करने के आरोप लगाए हैं. बेबी ने घटना के संबंध में शाहगंज थाना में शिकायत की है. पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा, उसके बाद घटना की छानबीन की जाएगी.