आगराः थाना सिकंदरा क्षेत्र (Thana Sikandra Sector) के अकबरा गांव में हुए पुजारी श्रीकांत हत्याकांड (agra srikant murder case) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने पुजारी के दो साथियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि चोरी के रुपये लौटाने के विवाद में पुजारी की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई थी.
डीसीपी विकास कुमार ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि थाना सिकंदरा क्षेत्र (Thana Sikandra Sector) के अकबरा गांव जंगलों में मंगलवार को गड्ढे में मिले पुजारी श्रीकांत की मौत की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा दिया.डीसीपी ने बताया कि पुजारी की हत्या में गांव के ही 2 लोग शामिल थे. हत्या के आरोप में गांव के नौरा उर्फ बच्चू जबकि दूसरा अवधेश कुमार तोमर को गिरफ्तार लिया है. उन्होंने बताया कि अकबरा गांव के जंगलो में बने शिव मंदिर पर पुजारी श्रीकांत रहते थे. उन्होंने शादी भी नहीं की थी. कुछ दिन पूर्व श्रीकांत ने अपने हिस्से का खेत बेचा था. उस रुपये को श्रीकांत के दोस्त नौरा उर्फ बच्चू ने चोरी कर लिया था. चोरी का राज खुलने पर गांव वालों के दबाव में आरोपियों ने मृतक श्रीकांत को कुछ रकम लौटा दी थी. लेकिन पुजारी श्रीकांत चोरी के बाकी रुपये मांगने की जिद पर अड़े थे.
डीसीपी ने बताया कि मंगलवार की रात को नौरा और अवधेश पुजारी श्रीकांत से हिसाब-किताब चुकता करने बाइक से शिव मंदिर पहुंचे थे. जहां चोरी के रुपयों को लेकर विवाद हो गया. विवाद के दौरान आरोपी नौरा ने पुजारी श्रीकांत का सिर ईंटो से मारकर कुचल डाला. हत्या के बाद शव छिपाने के लिए जंगलो में बने गड्ढे में शव डालकर दोनो फरार हो गए.
उन्होंने बताया कि मंगलवार को अकबरा गांव निवासी एक व्यक्ति जंगल में बने शिव मंदिर पर पूजा करने गया था. लेकिन मंदिर पर श्रीकांत महाराज नहीं मिले. इस बात की सूचना उस व्यक्ति ने श्रीकांत के भाइयों को आकर दी. श्रीकांत अपने सभी भाइयों में सबसे छोटे थे. शादी न होने पर वैरागी का जीवन व्यतीत कर रहे थे. गांव वालों ने भाइयों के साथ मिलकर श्रीकांत को ढूंढना शुरू किया. श्रीकांत की लाश मंदिर के पास बने गड्ढे में पड़ी मिली. मौके से पुलिस को सूचना दी गयी. श्रीकांत के सिर और पैर पर चोट के गंभीर निशान थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. उनके भाई रूपेश की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें-चंबल नहर में उतराता मिला अज्ञात युवक का शव, ग्रामीणों में हड़कंप