आगरा: पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के फार्म हाउस पर सेक्स रैकेट चलने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में 9 युवक समेत 3 युवतियों को गिरफ्तार किया है. बीते दिनों जिले के थाना ताजगंज से गिरफ्तार हुई सेक्स रैकेट की सरगना से पूछताछ में यह खुलासा हुआ.
रैकेट की सरगना रोशनी को रिमांड पर लेने के बाद पुलिस को जिले में कई सेक्स रैकेट चलाने वालों की जानकारी मिली थी. इसके बाद थाना सिकंदरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के कमला फार्म हाउस पर छापा मारा. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुई कार्रवाई में पुलिस को फार्म हाउस के तीन कमरे से तीन युवक और तीन युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले.
पुलिस ने मौके से संचालक सचिन, विष्णु, परम, रवि, विशाल, दलाल प्रदीप व रणवीर को भी गिरफ्तार किया है. फार्म हाउस भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक राना का बताया जा रहा है. पूर्व जिला अध्यक्ष की ओर से फार्म हाउस विशाल गोयल को किराए पर दिया गया था.
पुलिस अब मामले में अशोक राना के संलिप्तता की जांच कर रही है. एसएसपी बब्लू कुमार ने बताया कि इस प्रकरण में जिन लोगों के भी नाम सामने आए हैं. सभी की जांच की जा रही है. इनके पास से बंगाल और अन्य जिलों की लड़कियां पकड़ी की गई हैं.
उन्होंने बताया कि उनसे जबरन यह काम कराया जा रहा था या वह अपनी मर्जी से यह कर रही थीं, इसकी भी जांच की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सचिन और विष्णु पर पूर्व में लूट के प्रयास और पास्को एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है.