ETV Bharat / state

Agra में सात झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक सील, दो झोलाछाप गिरफ्तार

Agra में स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को झोलाछाप डॉक्टरों के सात क्लीनिक सील (Quacks clinics sealed in Agra) कर दिये. आगरा सीएमओ डाॅ अरुण श्रीवास्तव ने इस कार्रवाई की पुष्टि की और कहा कि पुलिस ने दो झोलाछाप डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Quacks clinics sealed in Agra Quacks arrested in Agra आगरा में झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार आगरा में झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक सील आगरा स्वास्थ्य विभाग आगरा सीएमओ डाॅ अरुण श्रीवास्तव
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 9:07 AM IST

आगरा: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने रविवार देर शाम झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ अभियान चलाया. स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने एत्मादपुर, किरावली और अछनेरा थाना क्षेत्र में सात झोलाछापों के क्लीनिक सील कर दिये. इसमें छह झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. दो झोलाछाप गिरफ्तार (Quacks arrested in Agra) किए गए. आगरा सीएमओ डाॅ अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि एक झोलाछाप को नोटिस दिया गया है.

दो झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार: एत्मादपुर में डीसीएमओ डाॅ. पीयूष जैन और डाॅ. सुशील कुमार की टीम ने कस्बा के मोहल्ला सतौली निवासी राजू के मोहल्ला शेखान स्थित क्लीनिक पर रविवार को छापा मारा. टीम ने झोलाछाप राजू पुलिस के सुपुर्द करके, उसका क्लीनिक सील कर दिया. टीम ने दूसरा छापा भी कस्बा के एक और झोलाछाप पर छापा मारा. लेकिन, वहां कोई नहीं मिला. इस पर उसे भी सील कर दिया गया.

झोलाछाप डॉक्टरों की सात क्लीनिक पर कार्रवाई: टीम ने गांव संवाई में संजय खान के क्लीनिक पर छापा मारकर सील कर दिया. गांव बाग में सोनू खान के क्लीनिक पर छापेमारी के दौरान झोलाछाप को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. टीम ने क्लीनिक सील कर दिया. इस बारे में डीसीएमओ डाॅ. जैन ने बताया कि, राजू, संजय खान, सोनू खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. राजू और सोनू को गिरफ्तार किया गया.

झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान: नोडल अधिकारी डाॅ. सुरेंद्र मोहन प्रजापति और डिप्टी सीएमओ डाॅ. अमित रावत ने पुलिस के साथ अछनेरा और किरावली में छापामार कार्रवाई की. चिकित्सा विभाग की टीम ने अछनेरा में अनीश खान क्लीनिक, गांव साधन में गुड्डू खां और ब्यारा में शौकीन के क्लीनिक पर छापा मारा गया. तीनों ही क्लीनिक संचालक के पास कोई डिग्री नहीं थी. इसलिए, तीनों क्लीनिक सील कर दिए गए हैं. चिकित्सा विभाग की टीम ने किरावली में डाॅ. बाबू दीन क्लीनिक को नोटिस थमाया दिया.

हाॅस्पिटल में मरीज भर्ती पर लगाई रोक: आगरा सीएमओ डाॅ अरुण श्रीवास्तव ने टीम के साथ सिकंदरा थाना क्षेत्र में स्थित नेमीनाथ हाॅस्पिटल में छापा मारा. जहां पर कोई मरीज भर्ती नहीं था. न ही कोई चिकित्सक मौजूद था. जब सीएमओ ने चिकित्सक के बारे में पूछा तो बताया कि, चिकित्सक नहीं आए हैं. इसलिए, अस्पताल में मरीज भर्ती नहीं किए हैं. इस पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हाॅस्पिटल में नए मरीज भर्ती करने पर रोक लगा दी. हाॅस्पिटल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस दिया.

ये भी पढ़ें- यूपी के बिजली मंत्री Arvind Kumar Sharma ने बिजली संगठनों से हड़ताल न करने की अपील की

आगरा: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने रविवार देर शाम झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ अभियान चलाया. स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने एत्मादपुर, किरावली और अछनेरा थाना क्षेत्र में सात झोलाछापों के क्लीनिक सील कर दिये. इसमें छह झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. दो झोलाछाप गिरफ्तार (Quacks arrested in Agra) किए गए. आगरा सीएमओ डाॅ अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि एक झोलाछाप को नोटिस दिया गया है.

दो झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार: एत्मादपुर में डीसीएमओ डाॅ. पीयूष जैन और डाॅ. सुशील कुमार की टीम ने कस्बा के मोहल्ला सतौली निवासी राजू के मोहल्ला शेखान स्थित क्लीनिक पर रविवार को छापा मारा. टीम ने झोलाछाप राजू पुलिस के सुपुर्द करके, उसका क्लीनिक सील कर दिया. टीम ने दूसरा छापा भी कस्बा के एक और झोलाछाप पर छापा मारा. लेकिन, वहां कोई नहीं मिला. इस पर उसे भी सील कर दिया गया.

झोलाछाप डॉक्टरों की सात क्लीनिक पर कार्रवाई: टीम ने गांव संवाई में संजय खान के क्लीनिक पर छापा मारकर सील कर दिया. गांव बाग में सोनू खान के क्लीनिक पर छापेमारी के दौरान झोलाछाप को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. टीम ने क्लीनिक सील कर दिया. इस बारे में डीसीएमओ डाॅ. जैन ने बताया कि, राजू, संजय खान, सोनू खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. राजू और सोनू को गिरफ्तार किया गया.

झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान: नोडल अधिकारी डाॅ. सुरेंद्र मोहन प्रजापति और डिप्टी सीएमओ डाॅ. अमित रावत ने पुलिस के साथ अछनेरा और किरावली में छापामार कार्रवाई की. चिकित्सा विभाग की टीम ने अछनेरा में अनीश खान क्लीनिक, गांव साधन में गुड्डू खां और ब्यारा में शौकीन के क्लीनिक पर छापा मारा गया. तीनों ही क्लीनिक संचालक के पास कोई डिग्री नहीं थी. इसलिए, तीनों क्लीनिक सील कर दिए गए हैं. चिकित्सा विभाग की टीम ने किरावली में डाॅ. बाबू दीन क्लीनिक को नोटिस थमाया दिया.

हाॅस्पिटल में मरीज भर्ती पर लगाई रोक: आगरा सीएमओ डाॅ अरुण श्रीवास्तव ने टीम के साथ सिकंदरा थाना क्षेत्र में स्थित नेमीनाथ हाॅस्पिटल में छापा मारा. जहां पर कोई मरीज भर्ती नहीं था. न ही कोई चिकित्सक मौजूद था. जब सीएमओ ने चिकित्सक के बारे में पूछा तो बताया कि, चिकित्सक नहीं आए हैं. इसलिए, अस्पताल में मरीज भर्ती नहीं किए हैं. इस पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हाॅस्पिटल में नए मरीज भर्ती करने पर रोक लगा दी. हाॅस्पिटल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस दिया.

ये भी पढ़ें- यूपी के बिजली मंत्री Arvind Kumar Sharma ने बिजली संगठनों से हड़ताल न करने की अपील की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.