आगरा: आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे 11 पर भीषण सड़क हादसा हो गया. चालक को नींद की झपकी आने के चलते कार खड़े ट्रक में घुस गई. इस हादसे में कार में सवार सात लोग हुए गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि कार राजस्थान की तरफ से आ रही थी. रास्ते में चालक को नींद झपकी लगने से कार एक खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे कार बुरी छतिग्रस्त हो गई. कार में सवार सातों लोग बुरी तरह घायल हो गए. यह हादसा फतेहपुर सीकरी स्थित मकदूम साहब की दरगाह के पास हुआ था. कार सवार युवक झुंझुनू राजस्थान से नेपाल जा रहे थे. स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी. मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को फतेहपुर सीकरी सीचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आगरा के लिए रेफर कर दिया गया.
आगरा-जयपुर हाइवे पर खड़े ट्रक में घुसी कार, सात लोग घायल - ट्रक में घुसी कार
राजस्थान से यात्रियों को लेकर नेपाल जा रही कार फतेहपुर सीकरी में हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में सात यात्री घायल हो गए. घायल यात्रियों को एसएन में अस्पताल भर्ती कराया गया है.
आगरा: आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे 11 पर भीषण सड़क हादसा हो गया. चालक को नींद की झपकी आने के चलते कार खड़े ट्रक में घुस गई. इस हादसे में कार में सवार सात लोग हुए गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि कार राजस्थान की तरफ से आ रही थी. रास्ते में चालक को नींद झपकी लगने से कार एक खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे कार बुरी छतिग्रस्त हो गई. कार में सवार सातों लोग बुरी तरह घायल हो गए. यह हादसा फतेहपुर सीकरी स्थित मकदूम साहब की दरगाह के पास हुआ था. कार सवार युवक झुंझुनू राजस्थान से नेपाल जा रहे थे. स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी. मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को फतेहपुर सीकरी सीचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आगरा के लिए रेफर कर दिया गया.