आगरा: बेंगलूरु से गुरुवार को आगरा आई रेलवे कैंट ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी महिला के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की जानकारी मिली, जिसके बाद जैसे-तैसे उसे जिला अस्पताल लाया गया. लेकिन यहां से वह वापस घर चली गई. इसके बाद शुक्रवार को उसके पिता ने बेटी के दिल्ली जाने की झूठी बात कहकर प्रशासन के छक्के छुड़ा दिए थे.
मामले में जिलाधिकारी के हस्तक्षेप और सख्ती के बाद सीएमओ मुकेश वत्स पुलिस बल के साथ महिला के घर पहुंचे और उसे एसएन मेडिकल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया. इसी बीच स्क्रीनिंग के दौरान उसकी एक महिला रिश्तेदार को कोरोना वायरस का संदिग्ध मानते हुए जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में लाया गया था, लेकिन यहां से महिला फरार हो गई थी.
जिला प्रशासन ने छुपाया मामला
शुक्रवार देर रात प्रशासनिक दबाव और पुलिस की दबिश के चलते महिला दोबारा जिला अस्पताल आई. इस मामले को आगरा प्रशासन ने फजीहत से बचने के लिए सभी से छुपा कर रखा था. दो दिन में एक ही जैसे दो मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्ती बरती है और महिला के पिता पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही जिला अस्पताल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
जिला अस्पताल के सीएमएस सतीश वर्मा के अनुसार महिला की रिश्तेदार वहां से भाग गई थी, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें: इटली से हनीमून मनाकर लौटी कोरोना पॉजिटिव महिला को छिपाने की कोशिश, FIR दर्ज