आगरा: बगैर पंजीकरण चल रहे अवैध अस्पतालों और क्लीनिकों पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. जिले में अवैध अस्पताल और झोलाछाप क्लीनिक पैसों की खातिर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. जिसके चलते गुरुवार को एसडीएम खेरागढ़ अंकुर कौशिक ने बिना पंजीकरण संचालित एक क्लीनिक को सील कर दिया.
बीते दिनों खेरागढ़ में स्वास्थ्य विभाग और तहसील प्रशासन ने अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई की लेकिन बचे हुए अवैध अस्पताल और क्लीनिक क्षेत्र में लगातार संचालित हो रहे हैं. गुरुवार को एसडीएम खेरागढ़ ने निरीक्षण के दौरान बघेल क्लीनिक को मौके पर पहुंचकर सील कर दिया. एसडीएम की कार्रवाई को देख अवैध अस्पताल संचालकों और झोलाछाप क्लीनिक में खलबली मच गई.
उप जिलाधिकारी ने बताया कि गुरुवार को बिना मान्यता के चल रहे बघेल क्लीनिक को सील कर दिया गया है. यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी.