आगराः जिले में कोरोना संक्रमण शहर से अब देहात क्षेत्र में कोहराम मचा रहा है. शनिवार सुबह लॉकडाउन के चलते बाह तहसील में विशेष चिकित्सा शिविर लगाया गया. इस दौरान एसडीएम सहित तहसील में कार्य करने वाले अन्य कर्मचारियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया. जिसमें बाह एसडीएम अब्दुल बासित कोरोना पॉजिटिव आए. इससे बाह तहसील के साथ ही जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है. वहीं अब जिला प्रशासन और तहसील की हाल की बैठक में शामिल अधिकारी और कर्मचारियों ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि एसडीएम बाह रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना संक्रमित आए हैं. इसके चलते बाह तहसील को सैनिटाइज किया गया है. उनके संपर्क में जितने अधीनस्थ कर्मचारी हैं, उनकी स्क्रीनिंग और सैंपलिंग की जा रही है. संपर्क में आए लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है.
आगरा के शहर और देहात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2445 पहुंच गई है. जबकि, कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 105 है. जिले में 155 कंटेंटमेंट जोन में अभी 277 एक्टिव कोरोना संक्रमित हैं.