आगरा: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर रविवार को आगरा पहुंचे. ओमप्रकाश राजभर ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों के अध्यक्षों के साथ बैठक की. सबके साथ मिशन-2022 को लेकर मंथन किया. पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं, कि अभी से ही विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं. संगठन को मजबूत करें. मीडिया से रूबरू होने पर ओम प्रकाश राजभर ने जमकर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा. कहा कि, 2022 में हम सरकार बनाएंगे. भाजपा हिंदू और मुस्लिम में विभाजन करने की राजनीति करती है. कांग्रेस ने ऐसा कभी नहीं किया.
बीजेपी यानी भारतीय झूठ पार्टी, पीएम मोदी उद्योगपतियों के चौकीदार: ओमप्रकाश राजभर - आगरा समाचार
उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव की राणनीति तैयार कर रहे सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर रविवार को आगरा पहुंचे. उन्होंने पार्टी के 20 से ज्यादा जिलाध्यक्षों के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर जोर दिया. साथ ही भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
![बीजेपी यानी भारतीय झूठ पार्टी, पीएम मोदी उद्योगपतियों के चौकीदार: ओमप्रकाश राजभर agra news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9950104-939-9950104-1608516035919.jpg?imwidth=3840)
आगरा: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर रविवार को आगरा पहुंचे. ओमप्रकाश राजभर ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों के अध्यक्षों के साथ बैठक की. सबके साथ मिशन-2022 को लेकर मंथन किया. पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं, कि अभी से ही विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं. संगठन को मजबूत करें. मीडिया से रूबरू होने पर ओम प्रकाश राजभर ने जमकर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा. कहा कि, 2022 में हम सरकार बनाएंगे. भाजपा हिंदू और मुस्लिम में विभाजन करने की राजनीति करती है. कांग्रेस ने ऐसा कभी नहीं किया.