ETV Bharat / state

आगरा में नोज से पेटिंग बनाकर ताज से दिया 'सेव राइनो' का संदेश - up news

उत्तर प्रदेश के आगरा में गुवाहाटी के नोज पेंटर सिरूमोनी डोले ने ताज से दुनियाभर को अनूठे अंदाज में 'मिशन सेव राइनो' का संदेश दिया. नोज पेंटर सिरूमोनी डोले ने दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल पर 'मिशन सेव राइनो' को लेकर के नोज पेंटिंग की.

नोज से पेटिंग बनाकर दिया 'सेव राइनो' का संदेश
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 10:38 AM IST

Updated : Jul 17, 2019, 3:18 PM IST

आगराः असम के गुवाहाटी से सेव राइनो मिशन के सिरूमोनी डोले और सेक्रेटरी पापोटिटेरा 'मिशन सेव राइनो' का संदेश देने के लिए भारत भ्रमण पर निकले हुए हैं. सिरूमोनी डोले ने 'मिशन सेव राइनो' को लेकर ताजमहल के सामने नोज पेंटिंग की. नोज पेंटिंग को उन्होंने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण अधिकारियों को भेंट की.

नोज से पेटिंग बनाकर दिया 'सेव राइनो' का संदेश.
दिया 'मिशन सेव राइनो' का संदेश-
  • नोज पेंटर सिरूमोनी डोले ताज के पूर्वी गेट और दशहरा घाट के साए में नोज पेंटिंग की.
  • इस पेंटिंग में उन्होंने विलुप्त होती गैंडे (राइनो) की प्रजाति को बचाने का संदेश दिया.
  • सेव राइनो मिशन' करीब 10 साल पहले शुरू हुआ था. आज उनकी टीम में 100 सदस्य हैं.
  • नोज से पेंटिंग बना रहे सिरूमोनी को देखने के लिए देशी-विदेशी पर्यटकों की भीड़ जमा हो गई.
  • सभी पर्यटक तालियां बजाकर उत्साहवर्धन कर रहे थे.

क्यो शुरु हुआ 'सेव राइनो मिशन'-

  • 'सेव राइनो मिशन' करीब 10 साल पहले शुरू हुआ. इसके पीछे की वजह है राइनो की असमय होती मौत.
  • साथ ही राइनो के अंग को लेकर के हो रही तस्करी .
  • विदेशों से शिकारी असम से राइनो का शिकार करके उनके होर्न और अन्य अंगों की तस्करी चाइना, वेतनाम सहित अन्य देशों में करते हैं.
  • उन्हें करोड़ों का मुनाफा होता है इसलिए राइनो लगातार घट रहे हैं.

ताज पर देश-विदेश के पर्यटक आते हैं. हम ऐसे ही टूरिस्ट पॉइंट ऊपर जाकर या बड़े शहरों में जाकर के लोगों को 'सेव राइनो' का संदेश दे रहे हैं.
-सिरूमोनी डोले, नोज पेंटर

असम के जंगलों में ही दुनियाभर राइनो पाए जाते हैं. लेकिन उन राइनो का शिकार हो रहा है. दूसरे देशों से लोग यहां पर आते हैं और राइनो का शिकार करते हैं.
-पापोटिटेरा, सेक्रेटरी, सेव राइनो मिशन

यह मिशन बहुत अच्छा है. हमें राइनो का संरक्षण करना चाहिए और लोगों को जागरुक करना चाहिए.
-अंकित नामदेव, एएसआई, ताजमहल संरक्षण सहायक

आगराः असम के गुवाहाटी से सेव राइनो मिशन के सिरूमोनी डोले और सेक्रेटरी पापोटिटेरा 'मिशन सेव राइनो' का संदेश देने के लिए भारत भ्रमण पर निकले हुए हैं. सिरूमोनी डोले ने 'मिशन सेव राइनो' को लेकर ताजमहल के सामने नोज पेंटिंग की. नोज पेंटिंग को उन्होंने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण अधिकारियों को भेंट की.

नोज से पेटिंग बनाकर दिया 'सेव राइनो' का संदेश.
दिया 'मिशन सेव राइनो' का संदेश-
  • नोज पेंटर सिरूमोनी डोले ताज के पूर्वी गेट और दशहरा घाट के साए में नोज पेंटिंग की.
  • इस पेंटिंग में उन्होंने विलुप्त होती गैंडे (राइनो) की प्रजाति को बचाने का संदेश दिया.
  • सेव राइनो मिशन' करीब 10 साल पहले शुरू हुआ था. आज उनकी टीम में 100 सदस्य हैं.
  • नोज से पेंटिंग बना रहे सिरूमोनी को देखने के लिए देशी-विदेशी पर्यटकों की भीड़ जमा हो गई.
  • सभी पर्यटक तालियां बजाकर उत्साहवर्धन कर रहे थे.

क्यो शुरु हुआ 'सेव राइनो मिशन'-

  • 'सेव राइनो मिशन' करीब 10 साल पहले शुरू हुआ. इसके पीछे की वजह है राइनो की असमय होती मौत.
  • साथ ही राइनो के अंग को लेकर के हो रही तस्करी .
  • विदेशों से शिकारी असम से राइनो का शिकार करके उनके होर्न और अन्य अंगों की तस्करी चाइना, वेतनाम सहित अन्य देशों में करते हैं.
  • उन्हें करोड़ों का मुनाफा होता है इसलिए राइनो लगातार घट रहे हैं.

ताज पर देश-विदेश के पर्यटक आते हैं. हम ऐसे ही टूरिस्ट पॉइंट ऊपर जाकर या बड़े शहरों में जाकर के लोगों को 'सेव राइनो' का संदेश दे रहे हैं.
-सिरूमोनी डोले, नोज पेंटर

असम के जंगलों में ही दुनियाभर राइनो पाए जाते हैं. लेकिन उन राइनो का शिकार हो रहा है. दूसरे देशों से लोग यहां पर आते हैं और राइनो का शिकार करते हैं.
-पापोटिटेरा, सेक्रेटरी, सेव राइनो मिशन

यह मिशन बहुत अच्छा है. हमें राइनो का संरक्षण करना चाहिए और लोगों को जागरुक करना चाहिए.
-अंकित नामदेव, एएसआई, ताजमहल संरक्षण सहायक

Intro:आगरा.
आपने हाथ और पैर से पेंटिंग बनाते हुए आर्टिस्ट को देखा होगा. लेकिन कभी सुना होगा कि, कोई नोज से पेंटिंग करता है. गुवाहाटी के नोज पेंटर सिरूमोनी डोले ने दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल पर 'मिशन सेव राइनो' को लेकर के नोज पेंटिंग की. ताज से दुनियाभर को अनूठे अंदाज में 'मिशन सेव राइनो' का संदेश दिया. नोज पेंटिंग को उन्होंने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण अधिकारियों को भेंट किया है.



Body:असोम के गुवाहाटी से एनजीओ पी-5 के प्रेसिडेंट सिरूमोनी डोले और सेक्रेटरी पापोटिटेरा मिशन सेव राइनो का संदेश देने के लिए भारत भ्रमण पर निकले हुए हैं. उनकी टीम में 100 सदस्य हैं. नोज पेंटर सिरूमोनी डोले आगरा आए और यहां पर उन्होंने ताज के पूर्वी गेट और दशहरा घाट के साए में नोज पेंटिंग की. इस पेंटिंग में उन्होंने विलुप्त होती गैंडे (राइनो) की प्रजाति को बचाने का संदेश दिया. नोज से पेंटिंग बना रहे सिरूमोनी को देखने के लिए देशी-विदेशी पर्यटकों की भीड़ जमा हो गई. सभी आश्चर्य चकित थे, कि किस तरह से एक पेंटर अपनी नोज से पेंटिंग बना रहा है. सभी उनका तालियां बजाकर के उत्साहवर्धन कर रहे थे. नोज पेंटर सिरूमोनी डोले ने बताया कि ताज पर देश-विदेश के पर्यटक आते हैं. और ऐसे टूरिस्ट स्थल से हम थोड़े समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को सेव राइनो का संदेश दे सकते हैं. इसलिए हम ऐसे ही टूरिस्ट पॉइंट ऊपर जाकर या बड़े शहरों में जाकर के लोगों को 'सेव राइनो' का संदेश दे रहे हैं.
पापोटिटेरा ने बताया कि असोम के जंगलों में ही दुनियाभर राइनो पाए जाते हैं. लेकिन उन राइनो का शिकार हो रहा है. दूसरे देशों से लोग यहां पर आते हैं. और राइनो का शिकार करते हैं.
एएसआई के ताजमहल संरक्षण सहायक अंकित नामदेव ने बताया कि हमें राइनो का संरक्षण करना चाहिए. यह मिशन बहुत अच्छा है. सभी को राइनो बचाने को लेकर के काम करना चाहिए. और जन जागरुकता करना चाहिए.
ब्लैक मार्केट में बढ़ाई राइनो की तस्करी
' सेव राइनो मिशन' करीब 10 साल पहले शुरू हुआ. इसके पीछे की वजह राइनो की असमय होती मौत और राइनो के अंग को लेकर के हो रही तस्करी है. क्योंकि विदेशों से शिकारी असोम पहुंचते हैं. और वहां पर राइनो का शिकार करके उनके होर्न और अन्य अंगों को अंगों की तस्करी चाइना, वेतनाम सहित अन्य देशों में करते हैं. जिससे उन्हें करोड़ों का मुनाफा होता है. इसलिए राइनो लगातार घट रहे हैं. उन्हें सेव करना चाहिए नहीं तो डायनासोर की तरह भी इस धरती से लुप्त हो जायेंगे.



Conclusion:असोम के जंगल में पाई जाने वाले राइनो का शिकार हो रहा है. 'सेव राइनो मिशन' पर निकले नोज पेंटर ने जन जागरूकता की पहल शुरू की है. इसके तहत नोज पेंटर और संस्था के प्रेसिडेंट आगरा आए और ताज महल से रोज पेंटिंग बनाकर 'सेव राइनो' का संदेश दुनिया को दिया.
.....
पहली बाइट नोज पेंटर सिरूमोनी डोले की, दूसरी बाइट सेव राइनो मिशन की सेक्रेटरी पापोटिटेरा की. तीसरी बाइट एएसआई के ताज महल संरक्षण सहायक अंकित नामदेव की है.

....।.।
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
Last Updated : Jul 17, 2019, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.