आगरा: जिले में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अब शिक्षकों को कोरोना की दहशत में नहीं करना पड़ेगा. ईटीवी भारत ने सोमवार को बेप्टिस इंटर कॉलेज में मूल्यांकन केंद्र का रियलिटी चैक करके शिक्षकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ और अव्यवस्थाओं का खुलासा किया था. ईटीवी भारत की खबर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने यहां की अव्यवस्थाओं के बारे में राजधानी में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया. इसके बाद नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को बेप्टिस इंटर कॉलेज मूल्यांकन केंद्र को सैनिटाइज्ड किया.
ईटीवी भारत ने किया था रियलिटी चेक
दरअसल ईटीवी भारत ने सोमवार को मूल्यांकन केंद्रों को सैनिटाइज्ड करने, एक-एक मीटर की दूरी पर बैठकर कापियों का मूल्यांकन करने की व्यवस्था और साफ-सफाई की व्यवस्था का रियलिटी चेक किया था. जिसमें यह बात सामने आई थी कि मूल्यांकन केंद्र की साफ-सफाई भी सही तरह से नहीं हुई थी और न कोई सैनिटाइज की व्यवस्था की गई थी.
रियलिटी चेक में मिली थी खामियां
इतना ही नहीं क्षमता से अधिक शिक्षकों को मूल्यांकन केंद्र पर मूल्यांकन कार्य में लगाए गए जाने की वजह से मूल्यांकन केंद्र के प्रभारी को टेंट हाउस से कुर्सियां और मेज मंगानी पड़ी. जिनकी साफ-सफाई पर सवाल उठना लाजमी था. कोरोना के चलते पहले ही एक-एक मीटर की दूरी पर शिक्षकों को बैठने के निर्देश सरकार की ओर से दिए गए थे, लेकिन यहां पर तो 6 इंच का भी शिक्षकों के बीच में गैप नहीं था.
आनन-फानन में किया गया अव्यवस्थाओं को दूर
ईटीवी भारत ने जब इस मामले उठाया तो मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल सोमवार शाम ही मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने मूल्यांकन केंद्र की सभी समस्याओं के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया और समस्या के समाधान करने को लेकर बातचीत की.
इस पर क्षमता से अधिक मूल्यांकन कार्य में लगाए गए शिक्षकों को दूसरे मूल्यांकन केंद्रों पर शिफ्ट किया गया. निगम और स्वास्थ्य विभाग की ओर से मूल्यांकन केंद्र की साफ-सफाई की व्यवस्था की गई.
इसे भी पढ़ें-कोरोना : आगरा में मूल्यांकन केंद्रों को नहीं किया गया सेनेटाइज्ड, शिक्षकों में खौफ
संयुक्त शिक्षा निदेशक के निरीक्षण के बाद क्षमता से अधिक संख्या में मूल्यांकन कार्य के लिए लगाए शिक्षकों की समस्या का समाधान हो गया. नगर निगम की ओर से मंगलवार को साफ सफाई कराई गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को मूल्यांकन केंद्र को सेनेटाइज्ड किया है. सेनेटाइजिंग में उपयोग होने वाली सामग्री को खरीद लिया जाएगा. जो भी सरकार के नियम हैं, उसके अनुसार ही शिक्षकों को बैठाकर मूल्यांकन किया जाएगा.
-डॉ. एसएस यादव, प्रभारी, मूल्यांकन केंद्र