आगरा: थाना सदर के अंतर्गत सेवला क्षेत्र में शनिवार को दबंग खनन माफियाओं ने खनन निरीक्षक द्वारा गाड़ी रोकने पर उन पर पथराव करना शुरू कर दिया. खनन निरीक्षक और उनके चालक ने भागकर जान बचाई. खनन निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. निरीक्षक ने घटनास्थल पर सात ट्रैक्टर को सीज कर दिया है.
खनन निरीक्षक पर खनन मफिया ने किया पथराव-
खनन निरीक्षक पुना राम शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के सेवला चुंगी के पास ट्रैक्टरों पर अवैध रूप से खनन कर ले जा रही रेत और मिट्टी की जांच कर रहे थे. इस दौरान ट्रैक्टर पर बैठे खनन माफियाओं ने उनके ऊपर पथराव शुरू कर दिया. इसमें गाड़ी कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गयी. खनन निरीक्षक और चालक ने भाग कर जान बचाई. खनन निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सात गाड़ियां सीज की गयी हैं और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.