आगरा: ताजमहल के पार्श्व में टेंट सिटी बनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. आगरा कमिश्नर रितु माहेश्वरी प्राथमिकता के साथ इस पर आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) अधिकारियों के साथ काम कर रही हैं. इसके लिए मेहताब बाग के पास ताज व्यू गार्डन की जमीन चिह्नित की गई है. एडीए टेंट सिटी के लिए संबंधित विभागों से एनओसी के लिए लगातार बैठक कर रहा है. लेकिन, आगरा के टेंट सिटी प्रोजेक्ट पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा है. सपा मुखिया ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर बनारस की टेंट सिटी के फोटो और आगरा की प्रस्तावित टेंट सिटी से जुड़ी ईटीवी भारत की खबर शेयर करके तंज कसा है. जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही है.
-
बनारस में बनी टेंट सिटी के हश्र को याद करते हुए, इस बार टेंट सिटी अच्छे ठेकेदारों से बनवाइयेगा और वो उप्र के हों तो और भी अच्छा होगा नहीं तो जवाब देने से पहले ही वो फ़रार हो जाएँगे।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 8, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
… और हाँ एक बात और ताजमहल के पास की यमुना जी को भी स्वच्छ करवा लीजिएगा क्योंकि यही आगे जाकर… pic.twitter.com/ClPbIxRGoP
">बनारस में बनी टेंट सिटी के हश्र को याद करते हुए, इस बार टेंट सिटी अच्छे ठेकेदारों से बनवाइयेगा और वो उप्र के हों तो और भी अच्छा होगा नहीं तो जवाब देने से पहले ही वो फ़रार हो जाएँगे।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 8, 2024
… और हाँ एक बात और ताजमहल के पास की यमुना जी को भी स्वच्छ करवा लीजिएगा क्योंकि यही आगे जाकर… pic.twitter.com/ClPbIxRGoPबनारस में बनी टेंट सिटी के हश्र को याद करते हुए, इस बार टेंट सिटी अच्छे ठेकेदारों से बनवाइयेगा और वो उप्र के हों तो और भी अच्छा होगा नहीं तो जवाब देने से पहले ही वो फ़रार हो जाएँगे।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 8, 2024
… और हाँ एक बात और ताजमहल के पास की यमुना जी को भी स्वच्छ करवा लीजिएगा क्योंकि यही आगे जाकर… pic.twitter.com/ClPbIxRGoP
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार सुबह सोशल मीडिया पर बनारस टेंट सिटी की बदहाल स्थिति की फोटो के साथ आगरा में प्रस्तावित टेंट सिटी से जुड़ी ईटीवी भारत की खबर शेयर की. इससे उन्होंने योगी सरकार को घेरने का काम किया. सपा मुखिया ने लिखा है, 'बनारस में बनी टेंट सिटी के हश्र को याद करते हुए, इस बार टेंट सिटी अच्छे ठेकेदारों से बनवाइयेगा और वो उप्र के हों तो और अच्छा होगा. नहीं तो जवाब देने से पहले ही वो फरार हो जाएंगे. ... और हां एक बात और ताजमहल के पास यमुना जी को भी स्वच्छ करवा लीजिएगा, क्योंकि, यही आगे जाकर... गंगाजी में मिलकर बनारस भी जाती है.
ये है आगरा का टेंट सिटी प्रोजेक्ट
आगरा में पर्यटन कारोबार को गति देने और पर्यटकों के रात्रि प्रवास के लिए आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने टेंट सिटी बसाने की योजना बनाई. एडीए ने मेहताब बाग के पास यमुना किनारे ताजमहल के पार्श्व में ताज व्यू गार्डन को चिह्नित किया है. जहां पर टेंट सिटी बसाने के लिए चार कंपनी अपना प्रजेंटेशन दे चुकी हैं. अधिकारी भी लगातार टेंट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर बैठक कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग आगरा कमिश्नर रितु माहेश्वरी कर रही हैं. सरकार का पूरा जोर टेंट सिटी पर है, जिससे आगरा के पर्यटन कारोबार को बूम दी जा सके.
नीरी की रिपोर्ट का इंतजार
नेशनल इनवायरमेंटल एंड इंजीनियरिंग रिसर्च (नीरी) की टीम पांच दिसंबर 2023 को 4 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित टेंट सिटी प्रोजेक्ट का स्थलीय निरीक्षण भी कर चुकी है. इसकी रिपोर्ट का एडीए को इंतजार है. टेंट सिटी संरक्षित स्मारक के प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर बसेगी. जो 11 सीढ़ी के पास खाली पड़े ताज व्यू गार्डन में बसेगी. जो ताजमहल से 500 मीटर, मेंहताब बाग से 300 मीटर, 11 सीढ़ी से 300 मीटर और यमुना नदी से 100 मीटर दूरी पर बनेगी.
टेंट सिटी से पर्यटक एक साथ देख सकेंगे तीन स्मारक
टेंट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर नीरी की रिपोर्ट और राष्ट्रीय स्मारक अथॉरिटी (एनएमए) की एनओसी लेना अहम है. इसके बाद ही टेंट सिटी के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे. एडीए का अनुमान है कि सब कुछ ठीक रहा तो मई के बाद टेंट सिटी का काम शुरू कर दिया जाएगा. जो नए पर्यटन सीजन में पर्यटकों का रोमांच दो गुना करेगी. क्योंकि, ताज व्यू गार्डन और 11 सीढ़ी से ताजमहल का व्यू शानदार दिखाई देता है. टेंट सिटी बनने से यहां रुकने वाले पर्यटकों का प्रवास भी बढ़ जाएगा. उन्हें टेंट सिटी से ताजमहल, आगरा किला और मेहताब दिखेंगे. जो पर्यटकों के लिए एक बेहतर अनुभव होगा.
यह भी पढ़ें: 'एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था' को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा बैठक, कही यह बात
यह भी पढ़ें: बिलकीस बानो केस; कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी बोले, कोर्ट का फैसला भाजपा के गाल पर करारा तमाचा