आगराः देश के कई हिस्सों में इस दौरान कोरोना से जंग में जुटे पुलिस कर्मियों पर पथराव जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं एत्मादपुर विधानसभा के थाना बरहन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार शाम को पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मियों और सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा कर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान
लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं. लोग सुरक्षित रहें, इसके लिए लोगों से घरों में रहने का ही अनुरोध कर रहे हैं. वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत किए जा रहे हैं. जिले में सम्मान समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया. थानाध्यक्ष बरहन महेश सिंह ने कहा कि पुलिस आम लोगों को कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए उन पर घरों में रहने का दबाव बनाती है. किसी को भी खाने-पीने के सामान की दिक्कत नहीं होने दी जा रही है.
इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला सह कार्यवाहक देवेंद्र सिंह, प्रांत संरक्षक प्रमुख अभय प्रताप सिंह, ऋषि शर्मा, वीरेंद्र जैन, नारायण सिंह, महेश सिंह, राजकुमार, महेश राणा, गणेश राणा आदि लोग मौजूद रहे.