ETV Bharat / state

आगरा: 8 नवम्बर को रोजगार भारती लगाएगा रोजगार प्रोत्साहन मेला - self reliant india

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में 8 नवम्बर को रोजगार प्रोत्साहन मेला लगाया जाएगा. इसके लिए पोस्टर का विमोचन किया गया. बता दें कि इस मेले में लोगों को स्वरोजगार के बारे में बताया जाएगा.

रोजगार प्रोत्साहन मेला
रोजगार प्रोत्साहन मेला
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 1:04 PM IST

आगरा: खंदारी स्थित सागर रत्ना रेस्टोरेंट में रोजगार भारती की ओर से 8 नवम्बर को लगने वाले रोजगार प्रोत्साहन मेले का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए रोजगार भारती के संरक्षक पूरन डाबर, महामंत्री सीए प्रमोद चौहान, कोषाध्यक्ष सर्वेश वाजपेयी, उपाध्यक्ष रेनूका डंग, विभाग सयोजक नितिन बहल और कार्यक्रम की व्यवस्था देख रहे रावी इवेंट के निर्देशक मनीष अग्रवाल ने पोस्टर का विमोचन किया.

आगरा कॉलेज मैदान में आयोजित हो रहा रोजगार प्रोत्साहन मेला सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. इसमें बेरोजगार युवकों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार के बारे में जानकारी दी जाएगी. स्वरोजगार के इच्छुक युवक-युवती या महिला-पुरुष भी अपना पंजीकरण कराकर रोजगार मेला स्थल पर जा सकते हैं.

रोजगार भारती के संरक्षक पूरन डाबर ने बताया कि पढ़े-लिखे युवा स्वरोजगार को अपनाकर अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं. कोई भी कॉफी या चाय की रेहड़ी लगाने वाला भविष्य में कॉफी कैफे का मालिक बन सकता है. सरकार रोजगार नहीं, बल्कि रोजगार के बेहतरीन अवसर दे सकती है.

वहीं महामंत्री सीए प्रमोद चौहान ने बताया कि रोजगार प्रोत्साहन मेले के उद्देश्य लोगों में स्वरोजगार के प्रति रूचि पैदा करना है. ताकि समाज में ऐसे लोगों के लिए सम्मान बढे. छोटे व्यवसाय को स्मार्ट तरीके से कैसे कर सकते हैं, इसका प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही स्वरोजगार स्थापित करने के लिए किस प्रकार से बैंकों से सहायता ले सकते हैं, इसके लिए एक प्रदर्शनी मेले में लगाई जा रही है.

मेले में लगेगी बैंकों की स्टॉल

मेले में सभी प्रमुख बैंकों की सहभागिता रहेगी. बैंक के प्रतिनिधि अपनी स्टॉल पर मेले में स्वरोजगार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करेंगे. इसके साथ सीएफटीआई, पीपीडीसी, एमएसएमई, डीआईसी आदि के भी प्रतिनिधि भी मेले में रहेंगे.

आगरा: खंदारी स्थित सागर रत्ना रेस्टोरेंट में रोजगार भारती की ओर से 8 नवम्बर को लगने वाले रोजगार प्रोत्साहन मेले का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए रोजगार भारती के संरक्षक पूरन डाबर, महामंत्री सीए प्रमोद चौहान, कोषाध्यक्ष सर्वेश वाजपेयी, उपाध्यक्ष रेनूका डंग, विभाग सयोजक नितिन बहल और कार्यक्रम की व्यवस्था देख रहे रावी इवेंट के निर्देशक मनीष अग्रवाल ने पोस्टर का विमोचन किया.

आगरा कॉलेज मैदान में आयोजित हो रहा रोजगार प्रोत्साहन मेला सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. इसमें बेरोजगार युवकों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार के बारे में जानकारी दी जाएगी. स्वरोजगार के इच्छुक युवक-युवती या महिला-पुरुष भी अपना पंजीकरण कराकर रोजगार मेला स्थल पर जा सकते हैं.

रोजगार भारती के संरक्षक पूरन डाबर ने बताया कि पढ़े-लिखे युवा स्वरोजगार को अपनाकर अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं. कोई भी कॉफी या चाय की रेहड़ी लगाने वाला भविष्य में कॉफी कैफे का मालिक बन सकता है. सरकार रोजगार नहीं, बल्कि रोजगार के बेहतरीन अवसर दे सकती है.

वहीं महामंत्री सीए प्रमोद चौहान ने बताया कि रोजगार प्रोत्साहन मेले के उद्देश्य लोगों में स्वरोजगार के प्रति रूचि पैदा करना है. ताकि समाज में ऐसे लोगों के लिए सम्मान बढे. छोटे व्यवसाय को स्मार्ट तरीके से कैसे कर सकते हैं, इसका प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही स्वरोजगार स्थापित करने के लिए किस प्रकार से बैंकों से सहायता ले सकते हैं, इसके लिए एक प्रदर्शनी मेले में लगाई जा रही है.

मेले में लगेगी बैंकों की स्टॉल

मेले में सभी प्रमुख बैंकों की सहभागिता रहेगी. बैंक के प्रतिनिधि अपनी स्टॉल पर मेले में स्वरोजगार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करेंगे. इसके साथ सीएफटीआई, पीपीडीसी, एमएसएमई, डीआईसी आदि के भी प्रतिनिधि भी मेले में रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.